Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची में स्थित रिम्स अस्पताल एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों और तिलरिल बस्ती के युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई है. जानकारी के मुताबिक, इसके पूर्व भी डॉक्टरों और बस्ती के युवकों में विवाद हुआ था. जिसके बाद अब दोनों पक्षों के बीच मारपीट की खबर सामने आई है. इस मामले को लेकर दोनों पक्षों की अपनी-अपनी दलीलें हैं, लिहाजा, दोनों पक्षों की ओर से मारपीट के आरोप लगाए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: ये हुई ना बात! अवैध हथियार लहराने वालों पर ASP सख्त, चुन-चुनकर होगी गिरफ्तारी


दरअसल, रांची के रिम्स हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों और बस्ती के युवकों के बीच ट्रामा सेंटर के पास बीते 21 जनवरी 2025 (दिन- मंगलवार) को विवाद हुआ था. जानकारी के मुताबिक, उस दिन जूनियर डॉक्टरों पर पहले मारपीट करने का आरोप था. जिसके बाद बीते 24 जनवरी 2025 (दिन- शुक्रवार) को एक बार फिर डॉक्टरों और तिरिल बस्ती के युवकों के बीच विवाद हुआ. हालांकि इस बार विवाद कुछ ज्यादा ही बढ़ गया और मामला इतना बढ़ा गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. कहा जा रहा है कि इस बार स्थानीय लोगों ने जूनियर डॉक्टरों को पीटा है. जिसका सीसीटीवी (CCTV) फुटेज भी सामने आया है.


यह भी पढ़ें: पप्पू यादव के गढ़ में आज पहुंचेंगे सीएम नीतीश कुमार, पूर्णिया में चर्चा तेज


डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट की इस घटना के बाद पुलिस ने मामले में एक्शन लिया है. दरअसल, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक स्थनीय युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हालांकि बताया यह भी जाता है कि रिम्स के जूनियर डॉक्टर अक्सर विवादों में रहते हैं. यही वजह है कि स्थानीय लोगों ने मारपीट की घटना में शामिल डॉक्टरों पर भी कार्रवाई की मांग की है.


यह भी पढ़ें: 51 हजार का घूस लेते दबोचा गया राजस्व कर्मचारी, दाखिल-खारिज के लिए मांगे थे पैसे


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!