रांचीः Jamshedpur Kolkata Flight: झारखंड वासियों को सीएम सोरेन ने मंगलवार को बड़ी सौगात मिली है. सीएम सोरेन ने जमशेदपुर को कोलकाता तक की उड़ान के लिए विमान सेवा को हरी झंडी दिखाई है. जानकारी के मुताबिक, इंडियावन एयरलाइंस के 9 सीटर विमान ने जमशेदपुर से कोलकाता (Kolkata) के लिए उड़ान भरी है. इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और टाटा स्टील के बीपी चाणक्य चौधरी भी मौजूद रहे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोनारी एयरपोर्ट से हवाई सेवा का शुभारंभ
इस मौके पर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इंडिया, वन ईयर के सीईओ अरुण कुमार सिंह और अन्य  लोग ऑनलाइन इस कार्यक्रम में जुड़े. इस मौके पर सीएम सोरेन ट्वीट करते हुए कहा 'जशेदपुर स्थित सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया. आप सभी को हार्दिक बधाई  शुभकामनाएं.' नागर विमानन विभाग द्वारा कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग सेंटर की भी शुरुआत की गयी है जिसके लिए कुछ परमिशन मिलना बाकी है. इस ओर आगे बढ़ने के लिए हम प्रयासरत हैं'


जन-जन को हवाई सेवा का संकल्प: ज्योतिरादित्य सिंधिया
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि 'पूरे देश में जन-जन तक हवाई सेवा को पहुंचाने का जो हमारा संकल्प है, उसकी एक झलक जमशेदपुर से कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू होने के रूप में देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि उड़ान सेवा के तहत एयर कनेक्टिविटी को तेज गति के साथ विस्तारित किया जा रहा है.' 


वहीं, इंडिया वन एयरलाइंस के सीईओ अरुण कुमार सिंह ने विमान ने बताया कि 'जमशेदपुर से कोलकाता का किराया बस 1999 रुपये तय किया गया है. वहीं  जमशेदपुर से भुवनेश्वर का किराया 2999 रुपये रखा गया है.यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं.'