रांची में हुई G-20 की बैठक, टेक्नोलॉजी के आदान-प्रदान पर बनी सहमति
जी-20 की दो दिवसीय बैठक आज झारखंड की राजधानी रांची में शुरू हो गई. इसमें भारत सहित 20 देशों के प्रतिनिधियों ने रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग में `सतत ऊर्जा के लिए सामग्री` विषय पर चर्चा की.
Ranchi: जी-20 की दो दिवसीय बैठक आज झारखंड की राजधानी रांची में शुरू हो गई. इसमें भारत सहित 20 देशों के प्रतिनिधियों ने रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग में 'सतत ऊर्जा के लिए सामग्री' विषय पर चर्चा की. दुनिया भर के प्रतिनिधियों ने अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए ज्ञान और टेक्नोलॉजी के परस्पर आदान-प्रदान पर जोर दिया.
सार्वजनिक-निजी भागीदारी पर रहा जोर
केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ. एस. चंद्रशेखर ने विशेषज्ञों और प्रतिनिधियों के साथ विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर दो दिवसीय बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. उन्होंने 21 वीं सदी में स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकी नवाचार में तेजी लाने के लिए सार्वजनिक-निजी भागीदारी पर जोर दिया.
दूसरे सत्र में 'सौर ऊर्जा उपयोग और फोटोवोल्टिक प्रौद्योगिकी' पर चर्चा हुई. इस सत्र की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ अशोक झुनझुनवाला ने की. इस सत्र में एडवांस इन फोटोवोल्टिक्स: मैटेरियल्स, डिवाइसेस, सिस्टम्स एंड एप्लिकेशन पर एक भी पेपर पेश किया गया. मध्य प्रदेश सरकार के सौर ऊर्जा ब्रांड एंबेसडर प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी ह्यफंडामेंटल्स ऑफ यूजिंग सस्टेनेबल एनर्जी पर विचार रखे.
तीसरे सत्र में हरित ऊर्जा के लिए सामग्री और प्रक्रियाएं विषय पर सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ. राहुल वालावलकर ने की. इसमें ग्रीन हाइड्रोजन के लिए सामग्री और प्रक्रिया नवाचार, हरित ऊर्जा के लिए सामग्री और प्रक्रियाओं पर भी चर्चा की गई. इलेक्ट्रिक वाहन के क्षेत्र में मानकीकरण पर एक पेपर प्रस्तुत किया जाएगा. बैठक में शामिल होने आए डेलिगेट्स तीन मार्च को पतरातू लेक रिसॉर्ट का दौरा भी करेंगे. इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा लेक रिसॉर्ट परिसर को अत्यंत आकर्षक रूप प्रदान किया जा रहा है.
(इनपुट: भाषा के साथ)