हजारीबाग :  झारखंड के हजारीबाग जिले में एक हिन्दू महिला ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण और जबरन निकाह करवाकर धर्मान्तरण करवाने का आरोप लगाया है. यहां पीड़िता ने पुलिस शिकायत में शाहिद अंसारी, अरबाज़ अंसारी और मुस्लिम अंजुमन कमेटी के सदस्य को नामजद किया है. महिला का आरोप है कि आरोपितों ने 6 महीने पहले ही उनकी बेटी के अपहरण की धमकी दी थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़िता का किया अपहरण
अपहृत नाबालिग की मां ने घटना की शिकायत केरेडारी थाने में की है. शिकायत में पीड़िता ने अपहरण का मकसद नाजायज धर्मान्तरण और जबरन निकाह की साजिश बताया है. पीड़िता के मुताबिक अपहरण के आरोपित 2 बाइकों पर सवार हो कर आए थे. 


पहले भी दी थी पीड़िता के परिवार को अपहरण की धमकी 
शिकायतकर्ता के मुताबिक तब आरोपित शाहिद के अम्मी-अब्बू अंजुमन कमेटी के सदर हबीब मियां के साथ घर में घुसकर बेटी का निकाह करवाने की धमकी दी थी. पीड़िता ने बताया है कि तब आरोपितों ने अपनी बात से इंकार करने पर उनकी नाबालिग बेटी जबरन उठा ले जाने की धमकी दी थी. शिकायत में यह भी दर्ज है कि इस दौरान आरोपितों ने पीड़ित परिवार से गांव में बने रहने के लिए हिसाब से रहने को धमकाया था. अपहृत की मां ने आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग भी की है.


बेंगलुरु से बरामद की गई लड़की
हिन्दू संगठनों के भूख हड़ताल के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन सजग हुई और लड़की बेंगलुरु में बरामद की गई है. उक्त बातों की जानकारी हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने दी. हालांकि पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ने लड़की के हजारीबाग पहुंचने और न्यायालय में उसके बयान दर्ज करवाने के बाद विस्तार से कैमरे पर इसे साझा करने की बात कही है. साथ ही यह भी बताया कि उक्त लड़की 6 माह पूर्व भी घर से फरार हुई थी उसके बाद थाने में शिकायत हुई और लड़की को वापस लाया गया था. हालांकि उस समय लड़की ने यह नहीं बताया कि किसके साथ वह फरार हुई थी अब चुकी आने वाले समय में लड़की के शादी ब्याह में कोई परेशानी ना हो ऐसा सोच कर परिवार के लोग कैमरे पर कुछ बोलने से बचना चाह रहे हैं. 


हजारीबाग से भाजपा के सदर विधायक मनीष जयसवाल ने इस पूरे मामले पर झारखंड सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में यह आम बात हो गई है. एक समुदाय विशेष के लोग किसी का भी अपहरण कर कुछ भी कर रहे हैं. जिसको देखते हुए इस पर लगाम लगाने की जरूरत है और कार्यवाही करवाने की जरूरत है ताकि एक उदाहरण पेश हो सके. ऐसा आने वाले समय में कोई करने से पहले सौ बार सोचे. 


ये भी पढ़ें- बांका : आदित्य राज सुपर 30 प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन, 800 परीक्षार्थी हुए शामिल