रांचीः Heavy Rain in Ranchi 3 August: झारखंड के रांची में लगातार बारिश से स्थिति बिगड़ती जा रही है. कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. यहां पर एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है. रांची में लगातार हो रही बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलजमाव हो गया है. कई मुख्य मार्गों पर जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. स्थिति को बिगड़ते देख एनडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. वहीं मौसम विभाग ने झारखंड के कई क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 घंटे से हो रही जोरदार बारिश 
बता दें कि झारखंड में रांची सहित राज्य के ज्यादातर जिलों में 12 घंटे से जोरदार बारिश हो रही है. रांची शहर के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. दीपाटोली में 50 से भी ज्यादा घरों में पानी घुस गया है और 100 से ज्यादा लोग फंस गए हैं. उनके रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ की टीम लगाई गई है.


अब तक 20 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू 
अब तक 20 से ज्यादा लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. लोगों को बोट के जरिए सुरक्षित जगहों पर ले जाया जा रहा है. शहर के बरियातू जोड़ा तालाब और टुनकी टोला तालाब का पानी घरों में घुस गया है. मोरहाबादी मैदान, राजभवन-बूटी रोड, हरमू रोड, मेन रोड सहित कई प्रमुख सड़कों पर ढाई से तीन फीट पानी बह रहा है.


आज इन जिलों में रेड अलर्ट जारी 
इस बीच मौसम विभाग ने रांची, बोकारो, गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, हजारीबाग, गुमला, दुमका, धनबाद, गोड्डा, देवघर, पाकुड़ और साहिबगंज जिलों में तीन अगस्त को भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने सभी जिलों के उपायुक्तों को सतर्कता बरतने और जलजमाव वाले इलाकों पर नजर रखने का निर्देश दिया है.


वज्रपाप से 25 से ज्यादा लोगों की मौत 
पिछले तीन दिनों के दौरान राज्य के अलग-अलग इलाकों में वज्रपात की घटनाओं में 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. रामगढ़ जिले की दामोदर और भैरवी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. रजरप्पा स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर तक पानी पहुंच रहा है. भैरवी नदी के छिलका पुल के चार फीट ऊपर पानी बह रहा है.


इनपुट- आईएएनएस के साथ


यह भी पढ़ें- Baarish ke Totke: जबरदस्त बारिश के लिए लोग करते है अजब-गजब टोटके, इन टोटकों को पढ़ते ही छूट जाएगी आपकी हंसी!