Ranchi: हेमंत सरकार ने दुर्गा पूजा को देखते हुए राज्य के अफसरों और कर्मियों के लिए एक बड़ा फैसला किया है. इस बार प्रदेश के अफसरों और कर्मियों का अक्टूबर माह का वेतन 19 तारीख को ही मिल जाएगा. इसको लेकर विभाग की तरफ से आदेश भी जारी हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



वित्त विभाग ने जारी किया आदेश


दुर्गा पूजा को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के अफसरों और कर्मियों का अक्टूबर माह का वेतन 19 अक्टूबर से ही देने का फैसला किया है. यह निर्णय सरकार के निर्देश पर वित्त विभाग ने लिया है. विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि झारखंड सरकार, राज्यपाल सचिवालय, झारखंड उच्च न्यायालय तथा विधानसभा के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अक्टूबर माह का मासिक वेतन 19 अक्टूबर से भुगतान किया जाए. झारखंड सरकार के इस फैसले से राज्यकर्मियों में खुशी का माहौल है.


बिहार सरकार ने भी लिया है ये फैसला 


बिहार के सरकारी कर्मियों के लिए CM नीतीश ने भी एक बड़ा फैसला किया है. उन्होंने दशहरा से पहले सैलरी देने का निर्देश जारी कर दिया है. इस आदेश के बाद ये साफ़ हो गया है कि बिहार के सरकारी कर्मचारियों की सैलरी दशहरा से पहले उनके अकाउंट में आ जाएगी. कर्मचारियों की सैलरी 18 अक्टूबर से आनी शुरू हो जाएगी. नीतीश सरकार ने इसको लेकर वित्त विभाग के अधिकारियों का आदेश जारी कर दिया है. नीतीश सरकार के इस फैसले से राज्यकर्मियों में खुशी का माहौल है.


वित्त विभाग ने अपने जारी आदेश में कहा गया है कि वैसे कर्मी, जिनकी वेतन की निकासी स्थापना विपत्र से की जाती है, उनको संबंधित माह ( अक्टूबर ) के अंतिम कार्य दिवस पर वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए.