रांची:Hockey WC 2023, IND vs NZ: ओडिशा खेले जा रहे 15वें हॉकी वर्ल्ड कप 2023 (Hockey World Cup 2023) में भारतीय टीम के पास क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने का आज आखिरी मौका होगा. अपने ग्रुप में टॉप स्थान हासिल नहीं कर पाने के कारण भारतीय टीम सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाई थी. ऐसे में भारत के पास क्रॉसओवर मुकाबले के जरिए अब अंतिम-आठ में पहुंचने का विकल्प है.  भारतीय टीम अपने क्रॉसओवर मुकाबले में आज न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. यह क्रॉसओवर मुकाबला नॉक आउट की तरह खेला जाने वाला है. जीतने वाली टीम को क्वार्टरफाइनल मैच खेलने का मौका मिलेगा वहीं हारने वाली टीम 9वें से 12वें स्थान के लिए भिड़ेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत-न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड


भारतीय टीम के लिए हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में अब तक सफर शानदार रहा है. अपने पहला मैच उसने स्पेन को 2-0 से हराया था. इसके बाद इंग्लैंड के साथ का मैच 0-0 से ड्रॉ रहा था. भारत ने तीसरे मैच में वेल्स के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज की थी और 7 अंकों के साथ अपने ग्रुप में वह दूसरे पायदान पर रही. भारत और न्यूजीलैंड ने अब 44 हॉकी मैच एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं. इनमें भारत ने 24 मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 15 मैच भारत को हराया है. वहीं 5 मैच ड्रॉ रह गया. दोनों टीमों के बीच पिछले चारों मैचों में भारतीय टीम को ही जीत मिली है. दोनों टीमें आखिरी बार FIH प्रो लीग में दो बार भिड़ी थीं.


कब और कहां देखें मैच?


भारत और न्यूजीलैंड के बीच हॉकी वर्ल्ड कप 2023  में यह क्रॉसओवर मैच आज (22 जनवरी) शाम 7 बजे खेला जाएगा. यह मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला जाने वाला. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एसडी और स्टार स्पोर्ट्स सिलेक्ट 2 एचडी पर होने वाला है. इसके अलावा डिजनी+हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी.


ये भी पढ़ें- Skin Care Tips: इन फलों के जूस के इस्तेमाल से पाएं बेदाग और ग्लोइंग चेहरा