IND vs AUS: विराट कोहली के लिए लकी रहा है मोहाली का मैदान, जानें क्या कहते हैं आकंड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जाना है. इस मैच में विराट कोहली पर सभी की नजर टिक गई हैं.
Ranchi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज मोहाली में खेला जाना है. इस मैच में विराट कोहली पर सभी की नजर टिक गई हैं. एशिया कप में 92 के औसत से 276 रन बनाने वाले भारत के स्टार बल्लेबाज के लिए ये मैदान हमेशा लकी रहा है. तो आइये जानते हैं कि इस मैदान में कैसा रहा है विराट कोहली का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी
विराट कोहली इस मैदान पर 27 मार्च 2016 को टी20 क्रिकेट वर्ल्ड के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 51 गेंदो पर 82 रनों की पारी खेली थी. इस बेहतरीन पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए थे. भारत ने यह मैच 6 विकेट से जीता था. इस विराट पारी के लिए उनको मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था.
एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोहली 18 सितंबर 2019 को खेले गए आईएस बिंद्रा स्टेडियम में अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में एक बार फिर से भारत की जीत का नायक बना. उन्होंने 52 गेंदो पर प्रीटोरियस के खिलाफ 72 रनों की यादगार पारी खेली थी. 138 के स्ट्राइक रेट से खेली गयी पारी में विराट ने चार चौके और तीन छक्के लगाए थे. भारत यह मैच सात विकेट से जीता था. फिर से कोहली को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया था.
रनों के मामले में सबसे आगे हैं कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट मैच में विराट कोहली ने 19 टी20 मैच में 146.23 की शानदार स्ट्राइक रेट से 718 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 59.83 का रहा है. साथ ही सात अर्धशतक भी लगाए हैं. कोहली के बाद शिखर धवन (347), रोहित शर्मा (318) कंगारू के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान एरोन फिंच (440) ने भारत के खिलाफ टी20 फार्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.