Ranchi: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में आराम करने के बाद टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टीम में वापस आ चुके हैं. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया कोशिश बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर अपनी लय हासिल करने पर होगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया कई सीनियर खिलाड़ी भी वापस आ जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीनियर खिलाड़ी आ रहे हैं वापस 


न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे दिग्गज वापसी कर रहे हैं. टीम इंडिया इस सीरीज से 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अपनी तैयारी शुरू करना चाहती है. तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, और कुलदीप सेन पर होगी. इसके अलावा स्पिन विभाग की जिम्मेदारी शहबाज़ अहमद, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल संभालेंगे. तो आइये जानते हैं कि इस मैच में आप कौन से 11 खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ड्रीम XI बना सकते हैं. 


IND vs BAN: ड्रीम 11 टीम


विकेटकीपर: ऋषभ पंत
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), लिटन दास, तमीम इकबाल
ऑलराउंडर: वाशिंगटन सुंदर (उपकप्तान), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज
गेंदबाज: मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज


IND vs BAN: संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.


बांग्लादेश: तमीम इकबाल (कप्तान), लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, तस्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, एबादत हुसैन.


पिच रिपोर्ट 


ये मैच ढाका के मैदान पर खेला जाएगा. ये पिच स्पिनर्स के लिए मदद रही है. ऐसे में बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ सकता है. इसके अलावा इस मैदान का औसत स्कोर 241 रन ही है.