IND vs BAN 2nd ODI Pitch Report, Weather: दूसरे वनडे मैच में बारिश की संभावना बेहद कम, जानें कैसा रहेगा पिच का हाल
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे बुधवार को होगा. इस मैच में बांग्लादेश के पास भारत को हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का मौका होगा. इसके अलावा टीम इंडिया के पास इस मैच में जीत हासिल कर के सीरीज में बराबरी करने का मौका होगा.
Ranchi: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे बुधवार को होगा. इस मैच में बांग्लादेश के पास भारत को हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का मौका होगा. इसके अलावा टीम इंडिया के पास इस मैच में जीत हासिल कर के सीरीज में बराबरी करने का मौका होगा. तो आइये जानते हैं कि इस मैच में पिच और मौसम का क्या हाल होगा:
पिच रिपोर्ट:
ये मैच बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium)में खेला जाएगा. ये मैदान स्पिनर्स की मदद के लिए जाना जाता है. ऐसे में स्पिनर्स को इस मैच में मदद मिल सकती है. इस मैदान पर ज्यादा बड़े स्कोर नहीं बनते हैं. ऐसे में फैंस को एक बार फिर से लो स्कोर मैच देखने को मिल सकता है.
मौसम
अगर मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार कल बारिश नहीं होगी. ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
दोनों देशों की संभावित XI:
भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (wk), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल
बांग्लादेश के संभावित XI: लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शांति, यासिर अली, आसिफ हुसैन, महामुद्दुलाह रियाद, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, मुस्तिफिजुर रहमान, नामस अहमद, एबादत हुसैन
दोनों देशों की टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (c), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (w), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन, उमरान मलिक, रजत पाटीदार, इशान किशन , राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल
बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, एबादत हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, यासिर अली, तस्किन अहमद, नसुम अहमद, नुरुल हसन