Ind Vs NZ Match Ticket: धोनी के होमग्राउंड पर धमाल मचाने को तैयार टीम इंडिया! टिकट की बिक्री हुई शुरू, जानें क्या है रेट
Ind Vs NZ Match Ticket: रांची के जेएससीए स्टेडियम में 27 जनवरी को खेले जाने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए आज से ऑफलाइन की बिक्री शूरू हो गई है. टिकट की डिमांड को देखते हुए सुबह नौ बजे से टिकट काउंटर खोल दिए गए हैं.
रांची: Ind Vs NZ Match Ticket: रांची के जेएससीए स्टेडियम में 27 जनवरी को खेले जाने वाले भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए आज से ऑफलाइन की बिक्री शूरू हो गई है. टिकट की डिमांड को देखते हुए सुबह नौ बजे से टिकट काउंटर खोल दिए गए हैं. टिकट बिक्री के लिए जेएससीए प्रबंधन की ओर से समुचित व्यवस्था की गयी है. स्टेडियम के वेस्ट गेट के पास बांस बल्ली लगाकर बैरिकेडिंग की गयी है. वहीं टिकट काउंटर भी तैयार किया गया है. बता दें कि इससे पहले बीसीसीआइ की ओर से इस मैच के लिए टिकट के दामों की घोषणा कर दी गयी थी. ऐसे में खेलप्रेमी टिकट काउंटर से आज से लेकर 26 जनवरी तक टिकट खरीद सकते हैं.
टिकट बिक्री आज से शुरू
टिकट के लिए जेएसससीए की ओर से समय भी निर्धारित किया गया है. पहली पाली में टिकट काउंटर सुबह नौ बजे से एक बजे तक खुला रहेगा. इसके बाद दूसरी पाली में काउंटर दो बजे खुलेगा जो शाम 4.30 बजे तक खुला रहेगा. क्रिकेट मैच के टिकट खरीदने के लिए आपको अपने साथ आधार कार्ड रखना होगा. एक आधार कार्ड से अधिकतम दो टिकट खरीदे जा सकते हैं. बता दें कि इस मैच में आधे से ज्यादा खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार जेएससीए स्टेडियम में खेलेंगे. इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ी नहीं खेलेंगे. इन चेहरों के नहीं रहने की वजह से खेल प्रेमियों में थोड़ी निराशा देखने को मिल रही है.
ऐसी है टिकट की दरें
विंग ए
अपर टियर 1000 रुपये
लोअर टियर 1300 रुपये
विंग बी
अपर टियर 1400 रुपये
लोअर टियर 1800 रुपसे
विंग सी
अपर टियर 1000 रुपये
लोअर टियर 1300 रुपये
विंग डी
स्पाइस बॉक्स 1600 रुपये
लोअर टियर 1700 रुपये
अमिताभ चौधरी पवेलियन
प्रिमियम टैरेस 2200 रुपये
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स 5500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
कॉरपोरेट बॉक्स 4500 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
कॉरपोरेट लांज 8000 रुपये (हॉस्पिटैलिटी के साथ)
प्रेसिडेंट इन्क्लोजर 10 हजार (हॉस्पिटैलिटी के साथ)