IND vs PAK: अहमदाबाद स्टेडियम में फैंस ने कर दी बाबर आजम की हूटिंग, पाकिस्तानी कप्तान ने दिया ये जवाब
World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता. जिसके बाद नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की हूटिंग कर दी.
Ind vs Pak, Babar Azam: भारत और पाकिस्तान की टीमें आज विश्व कप 2023 के हाईवोल्टेज मुकाबले में अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने है. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम जब टॉस के लिए मैदान पर उतरे तो वहां अलग नजारा देखने को मिला. दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जब टॉस जीता तो नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की हूटिंग की.
वहीं, इसके बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस के बाद कहा कि लाखों लोगों के सामने खेलना शानदार अनुभव है. उन्होंने कहा कि इस माहौल को हम एंजॉय करेंगे. साथ ही इस मैच में हम अपना बेस्ट प्रदर्शन करना चाहेंगे. पाकिस्तानी कप्तान ने टॉस के बाद कहा कि हमारी टीम ने 2 अच्छे मुकाबले जीते. हमारी टीम का आत्मविश्वास भी शानदार है. फैंस से खचाखच भरे स्टेडियम में हम मैच को एंजॉय करेंगे. इसके अलावा हम अपनी फील्डिंग को और बेहतर करना चाहेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमने काफी प्रैक्टिस किया है.
बता दें कि पाकिस्तान की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बाबर आजम ने भारत ने अपना पचास रन बनाया. बाबर आजम ने इस मैच में 58 गेंदों मे 50 रन की पारी खेली. वहीं विकेट कीपर बल्लेबाज रिजवान ने 49 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टीककर नहीं खेल पाया. खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 35 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिए हैं. वहीं भारत की तरफ से सिराज ने 2, कुलदीप यादव ने 2, बुमराह ने 2 और हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट लिया है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में शिक्षा विभाग का नया फरमान, दुर्गा पूजा की छुट्टियों में भी ट्रेनिंग पर बुलाए गए टीचर