IND vs PAK: भारत-पाक मैच देखने उर्वशी रौतेला पहुंची स्टेडियम, फैंस बोले- ऋषभ पंत और नसीम शाह...
Urvashi Rautela: भारतीय एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मैच देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंची. इस दौरान फैंस ने उनपर जमकर कमेंट किए.
रांची: IND vs PAK, Urvashi Rautela: वनडे विश्व कप 2023 का 12वां महामुकाबला मेजबान भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच को देखने के लिए दुनियाभर के क्रिकेट फैंस यहां पहुंचे हैं. आम से हर खास हर क्रिकेट फैंन इस मैच को लेकर उत्साहित है. वहीं इन सबके बीच बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी भारत पाकिस्तान का ये मुकाबला देखने नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंची. इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. इस बीच उर्वशी को स्टेडियम में देखने के बाद फैंस को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ नसीम शाह की याद आ गई.
उर्वशी को मैदान में देखने के बाद फैंस ने बड़े ही दिलचस्प रिएक्शन दिए. सोशल मीडिया पर उर्वशी की सेटेडियम वाली तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं. एक यूज़र ने उर्वशी रौतेला की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, “वापस चलो, नसीम और ऋषभ दोनों नहीं आए हैं. वहीं एक दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा कि आज के मैच में ऋषभ पंत और यहां तक कि नसीम शाह भी खेलने नहीं आए हैं, तो अब ये यहां किसके लिए आई है. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “नसीम और शाह नहीं आए हैं.”
बता दें कि अहमदाबाद में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. और उनका ये फैसला सही साबित हुआ. भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानों टीम को मात्र 191 पर ऑलआउट कर दिया. भारत की तरफ से सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. शार्दुल ठाकुर को छोड़कर टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए.