Ranchi: आईसीसी ने क्रिकेट विश्व कप का कार्यक्रम जारी कर दिया है भारत और पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इसके अलावा  अहमदाबाद में 19 नवंबर को होगा विश्व कप का फाइनल , सेमीफाइनल मुंबई और कोलकाता में क्रमश: 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे. मेजबान भारत का पहला मैच आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ अक्टूबर को चेन्नई में खेलेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां देखें भारत का पूरा कार्यक्रम


8 अक्टूबर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (चेन्नई)
11 अक्टूबर: भारत बनाम अफगानिस्तान (दिल्ली)
15 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान (अहमदाबाद)
19 अक्टूबर: भारत बनाम बांग्लादेश (पुणे)
22 अक्टूबर: भारत बनाम न्यूजीलैंड (धर्मशाला)
29 अक्टूबर: भारत बनाम इंग्लैंड (लखनऊ)
2 नवंबर: भारत बनाम क्वालीफायर 2 (मुंबई)
5 नवंबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (कोलकाता)
11 नवंबर: भारत बनाम क्वालीफायर 1 (बेंगलुरु)


आईसीसी ने वल्र्ड कप 2023 टूर्नामेंट का ऐलान कर दिया है. 5 अक्टूबर से अहमदाबाद में वल्र्ड कप का आगाज होगा और फाइनल मुकाबल 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया से चेन्नई में होगा. वहीं 15 अक्टूबर वर्ल्ड कप का सबसे खास दिन होने वाला है, जब चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बड़ा मुकाबला होगा. इस मुकाबले में फाइनल जितना रोमांच होने वाला है.