Ranchi: भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान का मानना है कि इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए मेहमान टीम का मंत्र बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में नई गेंद की चुनौती का सामना करना होना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पठान ने कहा, 'देखो, उन्हें उस मंत्र की खोज करनी होगी, और मुझे लगता है कि मंत्र नई गेंद में है. जब आप नई गेंद से अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं तो यही सबसे बड़ा मंत्र है कि आपने उस पर जीत हासिल कर ली तो आपके लिए चीजें आसान हो जाएंगी, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका में, सबसे मुश्किल काम बल्लेबाजी करना और नई गेंद का सामना करना है. '


उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हमें जिस मंत्र का पालन करने की ज़रूरत है वह नई गेंद के लिए है, लेकिन जब हमारे पास पुरानी गेंद हो, तब भी हमारा ध्यान और प्रदर्शन समान स्तर पर होना चाहिए. यहीं पर फिटनेस भी आती है, अगर हम ये दो टेस्ट मैच जीतना चाहते हैं तो मैं मानता हूं कि ये वास्तव में तीन या चार टेस्ट मैच होने चाहिए थे.'


भारत के पूर्व बाएं हाथ के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने आगे कहा, 'लेकिन यह भारतीय पक्ष के लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि यह दो टेस्ट मैच हैं, वे पूरी ताकत लगा सकते हैं और अपनी गेंदबाजी को इस स्तर तक पहुंचा सकते हैं कि चार पारियों में हमें प्रतिद्वंद्वी के सभी 40 विकेट लेने होंगे. '


(इनपुट आईएएनएस के साथ)