IND vs SA: `साउथ अफ्रीका को इस खिलाड़ी से रहना होगा संभलकर`, महान कैलिस ने दी अपने साथियों को सलाह
दक्षिण अफ्रीका के महान हरफनमौला जैक कैलिस ने कहा कि दो मैचों की आगामी टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली का फॉर्म और दक्षिण अफ्रीकी पिचों की जानकारी भारत की सफलता के लिये अहम साबित होगी.
Ranchi: दक्षिण अफ्रीका के महान हरफनमौला जैक कैलिस ने कहा कि दो मैचों की आगामी टेस्ट श्रृंखला में विराट कोहली का फॉर्म और दक्षिण अफ्रीकी पिचों की जानकारी भारत की सफलता के लिये अहम साबित होगी. भारत को सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर तक और केपटाउन में तीन से सात जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट खेलने हैं जो आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे.
कैलिस ने कहा ,'मुझे यकीन है कि वह दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगा . वह शानदार फॉर्म में है और भारत के लिये उसकी भूमिका अहम होगी. अगर उन्हें यहां जीतना है तो उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा.' कोहली ने पिछले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र में 30 पारियों में 932 रन बनाये. वह मौजूदा चक्र में एक शतक और एक अर्धशतक बना चुके हैं . वहीं वनडे विश्व कप में 765 रन बनाकर प्लेयर आफ द टूर्नामेंट रहे.
कैलिस ने कहा ,'वह बहुत बड़ा खिलाड़ी है. दक्षिण अफ्रीका में खेल चुका है और काफी कामयाब रहा है. वह अपना अनुभव दूसरे खिलाड़ियों के साथ बांट सकता है.' कोहली ने विदेश में लगाये गए 29 टेस्ट में से दो दक्षिण अफ्रीका में बनाये हैं. कैलिस ने कहा,'यह भारतीय टीम अच्छी है लेकिन दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर हराना कठिन है.
बता दें कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज नहीं खेल रहे हैं. उन्होंने वर्ल्ड कप खुद को आराम देने के लिए ये फैसला किया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया था. इसके अलावा कयास लगाए जा रहे हैं कि टी20 फॉर्मेट से अब विराट कोहली को ड्राप भी किया जा सकता है. उनके अलावा इस लिस्ट में एक नाम रोहित शर्मा भी है.
(इनपुट भाषा के साथ)