Ind Vs SL: टीम इंडिया पर सीरीज हारने का खतरा, जानें कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
Ind Vs SL Playing 11: भारत-श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच आज शाम 7:00 बजे से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाने वाला है. इस मैच में जीतने वाली सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. बता दें कि तीन मुकाबलों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.
रांची:Ind Vs SL Playing 11: भारत-श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच आज शाम 7:00 बजे से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाने वाला है. इस मैच में जीतने वाली सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. बता दें कि तीन मुकाबलों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. ऐसे में टीम इंडिया के सामने श्रीलंका के खिलाफ पहली बार अपने घर में सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है.
सीरीज हारने का खतरा
बता दें कि भारत ने आखिरी बार 4 साल पहले 2019 में अपने घर में द्विपक्षीय सीरीज गंवाई थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने उसे 2-0 से हराया था. भारत ने उसके बाद से अपने घर में लगातार 11 सीरीज जीती हैं. भारतीय टीम यदि इस मुकाबले को जीत लेती है, तो श्रीलंका से वह लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीत जाएगी. लेकिन यदि हार्दिक की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मैच को हार जाती है, तो वो पहली बार सीरीज गंवा देगी. बता दें कि भारत में दोनों टीमों ने अब तक 5 द्विपक्षीय सीरीज खेली हैं. जिसमें भारत 4 ने जीती हैं, एक बराबर रहा है.
प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव
दूसरा मैच हार हारनने के बाद भारतीय टीम इस निर्णायक में प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है. दूसरे मैच में महंगे साबित होने वाले अर्शदीप सिंह को इस में बाहर किया जा सकता है. उनकी दगह पर हर्षल पटेल को टीम में शामिल किया जा सकता है. वहीं भारतीय टीम के बल्लेबाजों से भी इस मैच में अच्छे प्रधर्शन की उम्मीद होगी. ऐसी संभावना है शुभमन की जगह इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ को खेलने का मौका दिया जा सकता है.
तीसरे मैच के लिए दोनों टीमों की पॉसिबल-11
भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल/ ऋतुराज गायकवाड़ , सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल
श्रीलंका: कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), पथुम निसंका, चरिथ असलंका, भनुका राजपक्षे/सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिथा, महीश तीक्षणा और दिलशान मदुशंका