Ranchi: भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा, जिन्होंने दूसरे टी20 मैच में 41 गेंदों पर 51 रन बनाए, जिसमें वेस्टइंडीज ने भारत को दो विकेट से हराया, ने मैच के बाद सम्मेलन में कहा कि रोहित शर्मा उनके लिए एक सपोर्ट सिस्टम हैं. 20 वर्षीय तिलक वर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल के दो मैचों में शानदार फॉर्म में हैं. डेब्यूटेंट ने पहले टी20I में 22 गेंदों पर 39 रन बनाए और रविवार को दूसरे T20I में अर्धशतक जमाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिलक वर्मा ने कहा, ''रोहित शर्मा मेरे लिए एक सपोर्ट सिस्टम हैं. वह मेरे खेल को बेहतर बनाने में मेरी मदद करते हैं, वह मुझे अंतरराष्ट्रीय मैचों में कैसा प्रदर्शन करना है, इसके बारे में मार्गदर्शन करते हैं.'' उन्होंने कहा, ''मैं सुरेश रैना और रोहित शर्मा से लगातार संपर्क में हूं. मैं रोहित शर्मा से अधिक प्रेरित हूं, वह मुझे बहुत कुछ सीखने में मदद करते हैं. उन्होंने मुझे मुंबई इंडियंस में बहुत कुछ सिखाया.''


अर्धशतक बनाने के बाद उनके जश्न के बारे में पूछे जाने पर तिलक वर्मा ने कहा, ''यह जश्न रोहित शर्मा की बेटी सैमी (समायरा) के लिए था. मैं सैमी के बहुत करीब हूं. मैंने उनसे वादा किया था कि जब भी मैं शतक या अर्धशतक बनाऊंगा, मैं उनके लिए जश्न मनाऊंगा.''


बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, ''अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आसान नहीं है. इसमें बने रहने के लिए आपको लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा और मैदान के अंदर तथा बाहर अनुशासित रहना होगा. मेरा मानना है कि अगर मैं इन चीजों पर काम करता रहूंगा तो लंबे समय तक टिकूंगा. 2023 आईपीएल सीज़न में मेरा प्रदर्शन मेरे जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ रहा है. मैंने उस फॉर्म को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बरकरार रखा है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं.''


जब वर्मा से कोच राहुल द्रविड़ के साथ उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मैं अंडर-18 क्रिकेट विश्व कप के बाद से राहुल द्रविड़ सर के साथ हूं. वह हमेशा कहते हैं कि अपने बेसिक्स पर कायम रहो और क्रीज पर अधिक समय बिताओ.''


(इनपुट आईएएनएस के साथ)