रांची: Ind vs NZ 3rd ODI Team India Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज का तीसरी और अंतिम मुकाबला गुरुवार (24 जनवरी) को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाने वाला है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने सीरीज के आखिरी मैच के लिए इंदौर में जमकर पसीना बहाया. पहले दो वनडे जीतने कर पहले ही सीरीज को अपने नाम कर चुकी टीम इंडिया की नजरें क्लीन स्वीप पर होगी. वहीं कीवी टीम आखिरी मैच जीतकर अपनी साख बचाना चाहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्लीन स्वीप करना चाहेगा भारत


टीम इंडिया वनडे सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में कई सीनियर खिलाड़ियों को इस मैच में आराम दिया जा सकता है. कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में भारत की जीत के बाद इस बात के संकेत भी दिए थे कि कुछ खिलाड़ियों को आखिरी मैच में रेस्ट दिया जा सकता है. दरअसल, 9 फरवरी से टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में कई सीनियर खिलाड़ी तीसरे वनडे में रेस्ट कर सकते हैं.


रजत पाटीदार को होगा डेब्यू


ऐसी संभावना जताई जा रही है कि तीसरे वनडे में विराट कोहली, मोहम्मद शमी और शुभमन गिल को रेस्ट दिया जा सकता है. ऐसे में जानते हैं कि अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकता है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा बेंच स्ट्रेंथ को चेक कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ रजत पाटीदार को आज डेब्यू का मौका मिल सकता है. वो विराट कोहली की जगह नंबर तीन पर खेल सकते हैं. वहीं शुभमन गिल की जगह ईशान किशन कप्तान के साथ ओपनिंग कर सकते हैं.


टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, ईशान किशन, रजत पाटीदार, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक


ये भी पढ़ें- IND vs NZ ODI Live Streaming: इंदौर में भारत-न्यूजीलैंड की टक्कर आज, जानें कब और कहां देखें मैच