Indian Railway: रांची-दिल्ली रूट पर चलने हुई ये ट्रेन हुई रद्द, इन ट्रेनों को भी किया कैंसिल, यहां देखें लिस्ट
झारखंड में मौसम में बदलाव हो रहा है, जिसके बाद अब ट्रेनों के परिचालन को लेकर लगातार बदलाव हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब रांची-दिल्ली रूट पर चलने वाली हटिया-आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस को रद्द करने का फैसला किया गया है. ये ट्रेन अब तीन महीनों तक रद्द रहेगी.
Ranchi: झारखंड में मौसम में बदलाव हो रहा है, जिसके बाद अब ट्रेनों के परिचालन को लेकर लगातार बदलाव हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब रांची-दिल्ली रूट पर चलने वाली हटिया-आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस को रद्द करने का फैसला किया गया है. ये ट्रेन अब तीन महीनों तक रद्द रहेगी. हर साल इस ट्रेन को कोहरे की वजह से तीन महीने के लिए रद्द कर दिया जाता है.
1 दिसंबर से यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
13309 चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस- 1.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेगी.
13310 प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस- 1.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेगी.
12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस- 1.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेगी.
12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस- 2.12.22 से 1.03.23 तक रद्द रहेगी.
18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस- 5.12.22 से 27.02.23 तक रद्द रहेगी.
18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस- 7.12.22 से 1.03.23 तक रद्द रहेगी.
13343/13345 वाराणसी-सिंगरौली/शक्तिनगर एक्सप्रेस- 1.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेगी.
13344/13346 सिंगरौली/शक्तिनगर-वाराणसी एक्सप्रेस- 1.12.22 से 28.02.23 तक रद्द रहेगी.
ये ट्रेन हुई आंशिक रूप से रद्द
12177 हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस- 2.12.22 से 24.02.23 तक आगरा कैंट और मथुरा के बीच रद्द रहेगी.
12178 मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस- 5.12.22 से 27.02.23 तक मथुरा और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी.
12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस- 7.12.22 से – 22.02.23 तक मथुरा और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी.
12320 आगरा कैंट-कोलकाता- 8.12.22 से 23.02.23 तक आगरा कैंट और मथुरा के बीच रद्द रहेगी.
रांची रेल मंडल के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिन लोगों ने टिकट कराया है, अगर वो अपना टिकट कैंसिल करते हैं तो उन्हें पूरा रिफंड मिल जाएगा.