रांची:IPL 2023, Mumbai Indians: 31 मार्च से आईपीएल 2023 की शुरुआत होने वाली हैं. इस नए सीजन के लिए आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने तैयारी पुख्ता कर ली है. मुंबई इंडियंस ने अभी तक में सबसे ज्यादा 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है, लेकिन इस चैंपियन टीम के लिए आईपीएल 2022 यानी पिछला सीजन काफी खराब रहा था. मुंबई इंडियंस सीजन के अंत में 10 टीमों की अंक तालिका में सबसे नीचे यानी दसवें नंबर पर रही थी. रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस इस बार दमदार वापसी करने के लिए बेताब है. ऐसे में आज हम आपको मुंबई इंडियंस के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा हैं, जो मुंबई को उसका छठा खिताब जीतने में मदद कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित शर्मा


इस लिस्ट में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर है. बल्लेबाज के अलावा बतौर कप्तान भी उनसे मुंबई इंडियंस को काफी उम्मीदें है. इसके अलावा रोहित का बल्लेबाजी फॉर्म भी इस बार शानदार है. ऐसे में रोहित कंधे पर आईपीएल में मुंबई की वापसी की बड़ी जिम्मेदारी होगी.


सूर्यकुमार यादव


दुनिया के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में उन्होंने लाजबाव प्रदर्शन किया है. ऐसे में मुंबई इंडियंस को भी इस साल उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें होंगी और टीम को छठी बार टाइटल जिताने में वो बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.


कैमरून ग्रीन


ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने इस साल के ऑक्शन में 17.50 करोड़ में खरीदा है. कैमरन ग्रीन अभी कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में मुंबई को उनसे बल्ले और गेंद दोनों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.


जोफ्रा आर्चर


चोट के कारण जसप्रीत बुमराह का आईपीएल 2023 से बाहर होने के जोफ्रा आर्चर से मुंबई को काफी उम्मीदें है. जोफ्रा मुंबई के लिए इस साल एक अहम भूमिका निभा सकते हैं. बुमराह की गैरमौजूदगी में वो रोहित शर्मा के सबसे खास गेंदबाज होंगे.


टिम डेविड


ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर टिम डेविड मुंबई इंडियंस के लिए इस साल सबसे बड़ा गेम चेंजर साबित हो सकता है. टिम डेविड एक शानदार ऑलराउंडर हैं, और पिछले सीजन में उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया था.


ये भी पढ़ें- रामनवमी पर खूंटी में DJ बजाने पर सख्ती, उपायुक्त ने जारी किया जुलूस के लिए गाइडलाइन