रांची: IPL Mini Auction: IPL 2023 के लिए होने शुक्रवार को नीलामी होने वाली है. इस ऑक्शन में (IPL Auction) में सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों के पास पर्स में कुल 206.5 करोड़ रुपए हैं. इस रकम से सभी टीमों के पास कुल 87 खिलाड़ी चुनने का विकल्प मौजूद है. वहीं 991 खिलाड़ियों ने इन 87 खाली स्लॉट्स के लिए  अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से कुल 405 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया गया है. ऐसे में कोच्चि में होने वाले इस मिनी ऑक्शन से पहले आपके मन में उठ रहे सभी सवालों  के जवाब देने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPL 2023 मिनी ऑक्शन किस शहर में होगा?


केरल के कोच्चि शहर में इस बार की नीलामी रखी गई है.


कब होगा ऑक्शन?


IPL ऑक्शन 23 दिसंबर को होगा.


कितने बजे से शुरू होगा ऑक्शन?


ऑक्शन दोपहर के 2.30 बजे से शुरू होगा


ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट कहां होगा?


स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.


ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध रहेगी?


जियो सिनेमा ऐप पर इस ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी.


IPL 2023 के लिए ऑक्शन की कुछ खास बातें


ऑक्शन के लिए कुल 405 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.जिसमें से 273 भारतीय और 132 विदेशी खिलाड़ी हैं. इन सभी खिलाड़ियों में से 119 को अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है. बाकी के 282 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं. वहीं 2 करोड़ (सबसे ज्यादा) बेस प्राइज की लिस्ट में 19 खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इस लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है. वहीं 1.5 करोड़ बेस प्राइज़ की लिस्ट में 11 खिलाड़ी  और एक करोड़ बेस प्राइज की लिस्ट में 20 खिलाड़ियों का नाम शामिल है. ऑक्शन पर्स में सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे ज्यादा पैसा (42.25 करोड़) और सबसे कम पैसा कोलकाता नाइट राइडर्स के पर्स में (7.05 करोड़) है.


ये भी पढ़ें- IPL Auction 2023 से पहले रणवीर सिंह ने बताया, ऑक्शन में कौन खिलाड़ी होगा मालामाल