ऑक्सीजन टैंक की डिलिवरी में देरी, CM हेमंत सोरेन ने गुजरात CM को लिखा पत्र
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पत्र लिखकर ऑक्सीजन टैंक और अन्य मेडिकल उपकरणों को समय पर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है
Ranchi: कोरोना (Corona) की दूसरी लहर का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है. झारखंड (Jharkhand) में कोरोना के मामले दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) को पत्र लिखकर ऑक्सीजन टैंक और अन्य मेडिकल उपकरणों को समय पर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है
इसके अलावा उन्होंने आग्रह किया है कि वो गुजरात के निर्माताओं से मेडिकल ऑक्सीजन टैंकों, सिलेंडरों और वेपोराइजर के जल्द आपूर्ति करने के लिए बोले. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि अगर इस संकट की घड़ी में एक दूसरे का साथ देंगे तो बेहतर रहेगा. हम इस दौरान एक साथ मिलकर काम करना चाहिए.
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि हमारे राज्य में इस समय ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की है. हम ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ा चुके हैं लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी की वजह से आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. हमे जानकारी मिली है कि हमारे ऑक्सीजन सिलेंडर के आर्डर में देरी की जा रही है. ऐसे में इसका संज्ञान ले.
ये भी पढ़ें: झारखंड में Corona संक्रमण के 5903 नए मामले, 103 लोगों की मौत
बता दें कि प्रदेश में रविवार देर शाम तक कोरोना संक्रमण के 5903 नए मामले सामने आए हैं. शनिवार को झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5152 था. साफ है कि शनिवार की तुलना में रविवार को कोरोना संक्रमण के करीब 750 मरीज प्रदेश में अधिक मिले हैं.
रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण का सर्वाधिक मामला राजधानी रांची में सामने आया है. इसके अलावा, राज्य में रविवार के दिन करीब 103 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.