Ranchi: व्हाट्सएप पर न्यूड कॉल के जरिये लोगों को अपने चंगुल में फंसाकर लाखों की ठगी करने वाले 11 साइबर क्रिमिनल को राजस्थान के अरवल से रांची के साइबर डीएसपी सुमित कुमार की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया है. दरअसल, झारखंड सीआईडी साइबर सेल अपराध से बचने का लोगों को गुर सिखाने को लेकर एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी, लेकिन इसी का फायदा उठाकर साइबर अपराधी ठगी की घटना को अंजाम देने में जुट गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान उन्होंने 80 लाख से अधिक रकम की साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद सीआईडी के साइबर डीएसपी ने इसकी जानकारी राजस्थान साइबर सेल को दी. जिसके बाद 11 साइबर अपराधियों को राजस्थान के अरवल से धर दबोचा. 


उन्होंने बताया कि इस गिरोह द्वारा व्हाट्सएप पर न्यूड लड़कियों का वीडियो चलकर लोगों को अपने चुंगल में फंसाने का काम किया जा रहा था और सेक्सटॉर्शन के नाम पर उनसे ठगी की जाती थी. डीएसपी की वीडियो दिखाकर न्यूड वीडियो फ्राड किया जा रहा था. इस वीडियो को एडिट कर उसमें साइबर फ्रॉड अपनी आवाज डालते थे जिस कारण लोग आसानी से फंस जाते थे.


ये भी पढ़ें- नालंदा में शर्मसार हुई मानवता, शौचालय में जिंदगी गुजार रहीं दादी-पोती, कोई मदद करने वाला नहीं


उन्होंने बताया कि उनके अलावा और भी कई पुलिसवालों के फोटो और वीडियो का इस्तेमाल कर साइबर फ्रॉड घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. फिलहाल फर्जी पुलिस, कॉल गर्ल और यूट्यूबर की सांठगांठ ने वर्तमान दौर में साइबर अपराध को नई धार दी है. जिसमें पुलिसवालों का इस्तेमाल करने का ट्रेंड बढ़ा है.  ऐसे में लोगों को और भी सावधान रहने की जरूरत है.


(इनुपट-कामरान जलीली)