Jharkhand Corona Update: झारखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में आए 230 नए मामले
Jharkhand Corona Update:बीते 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 230 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1129 के पार जा चुकी है. वहीं इस दौरान राजधानी रांची में 75 नए संक्रमितों की पहचान हुई है.
रांचीः Jharkhand Corona Update: झारखंड में एक बार फिर से लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में फैलते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिलों को निर्देश भी जारी किया है. बढ़ते मामले को लेकर जिलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया गया है. जिसमें कोरोना के प्रोटोकॉल को सख्ती से पालन करवाया जाए. जांच की संख्या को बढ़ाए जाने के साथ 10 बिंदुओं पर स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश जारी किया है.
24 घंटे में 230 ने मामले आए सामने
वहीं बीते 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 230 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 1129 के पार जा चुकी है. वहीं इस दौरान राजधानी रांची में 75 नए संक्रमितों की पहचान हुई है. रांची में संक्रमितों का आंकड़ा 393 के पार जा पहुंचा हैं. वहीं रांची के अलावा जमशेदपुर से 44 देवघर से पत्रकारों से 26 सहित अन्य जिलों से संक्रमितों की पहचान हुई.
5 लाख लोगों को लग चुका है बूस्टर डोज
वहीं कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में बूस्टर डोज फ्री दिया जा रहा है. राज्य के सभी जिलों में बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया है. राज्य में अब तक 18 से 59 साल के 5 लाख 10 हजार 888 लोगों को बूस्टर डोज लग चुका है. राज्य में 2 करोड़ 12 लाख 17 हजार 122 को बूस्टर डोज देने का लक्ष्य है.
वहीं बता दें कि बीते 24 घंटे में देशभर से 18 हजार 517 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद अब तक कुल 4 करोड़ 31 लाख 32 हजार 140 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. भारत में इस समय एक लाख 43 हजार 91 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटों में एक्टिव केसों की संख्या में 563 की कमी आई है. वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 26 लाख 4 हजार 797 वैक्सीन की डोज दी गईं है, जिसके बाद अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा दो करोड़ 61 लाख 24 हजार 684 पहुंच गया है. वहीं देश में 4 लाख 98 हजार 34 सैंपल का कोरोना टेस्ट किया गया है.
(रिपोर्ट-मनीष मिश्रा)