Ranchi: झारखंड (Jharkhand) में कोरोना वायरस (CoronaVirus) के मामले में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के आकंड़ों के अनुसार राज्य में अभी 130 कोविड के एक्टिव मरीज है. विगत 24 घंटे में कुल 69856 सैम्पल की जांच की गई, जिसमें 12 नए केस सामने आए है. बोकारो में 2 नए केस मिले हैं, जबकि देवघर, धनबाद और गोड्डा में एक-एक मामले सामने आये हैं. इसके अलावा जामताड़ा में 3, रांची में 2, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में एक-एक कोरोना के केस मिले हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते 24 घंटे में झारखंड के 16 जिलों में कोई भी नया कोरोना का केस नहीं मिला हैं, जबकि 20 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए. अबतक कुल 342605 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 347867 है. महामारी में अबतक 5132 लोगों की मौत हुए हैं. राज्य में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.48% है. इसके अलावा मृत्यु दर 1.47 % हैं.


टीकाकरण का दौर जारी


कोरोना संकट के बीच पूरे देश में टीकाकरण पर खासा जोर दिया जा रहा है. कोशिश की जा रही है कि समय रहते देश के ज्यादातर लोगों को टीका लगा दिया जाए. इसी क्रम में राज्य वासियों को कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए राज्य सरकार भी लगातार टीकाकरण पर जोर दे रही है. झारखंड में मंगलवार को 181232 लोगों का टीकाकरण किया गया है, इनमें 139310 लोगों को टीके का पहला डोज लगाया गया, तो वहीं 41922 लोगों को दूसरा डोज़ दिया गया.


राजधानी रांची में भी 21163 लोगों का टीकाकरण हुआ है, इनमें 16763 लोगों को पहला डोज और 6306 लोगों को दूसरा डोज दिया गया. झारखंड में कोरोना टीकाकरण के 8 महीने बाद राज्य में पहला डोज लेने वालों की संख्या 1 करोड़ के पार हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार (29 अगस्त देर रात तक) 1,00,73212 लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है. यह कुल लक्ष्य 2,47,32,109 का 40.4% हैं.


(इनपुट- मनीष मिश्रा)