Jharkhand Government News: हॉकी के क्षेत्र में राज्य सहित देश का नाम ऊंचा करने वाली ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को झारखंड सरकार तोहफा देने जा रही है. दरअसल झारखंड सरकार की आदेश अनुसार हाउसिंग बोर्ड के द्वारा दोनों को हरमू में 3 हज़ार 750 वर्ग फ़ीट के भू खण्ड दिया जा रहा है. समान पा रहे खिलाड़ियों के साथ-साथ उन तमाम ने खिलाड़ियों के लिए यह भूखंड प्रेरणा स्रोत बनकर काम करेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामले की जानकारी देते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि झारखंड की बेटियों के सम्मान के लिए आज प्रोजेक्ट भवन में कार्यक्रम आयोजित है दो स्टार बेटियों को आवास बोर्ड के तहत भूखंड मुहिया करने जा रहे हैं यह झारखंड के खेल नीति के तहत हो रहा है.


यह भी पढ़ें:'अक्षरा सिंह ने हिलाकर रख दिया, गुरु जी शॉक्ड', देखिए वीडियो


हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि 74वीं बैठक में इस बात को लेकर सहमति बनी थी और आज उन्हें मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मान दिया जा रहा है. इस सम्मान से नए खिलाड़ी ऊर्जा स्रोत होंगे. उन्होंने बताया कि 3750 वर्ग फीट की यह जमीन हरमू इलाके में दी जा रही है.


सिमडेगा जिले के बड़की छापर गांव की रहने वाली सलीमा टेटे के परिवार के सदस्य अभी भी कच्चे घर में रहते हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने पुश्तैनी घर के पास एक छोटा सा कंक्रीट का घर बनवाया है. टोक्यो ओलंपिक 2023 के दौरान, उनके परिवार के पास उनका खेल देखने के लिए टीवी भी नहीं था, जिसके चलते मुख्यमंत्री सोरेन ने उन्हें 43 इंच का स्मार्ट टीवी और एक इन्वर्टर उपहार में दिया.


निक्की प्रधान की यात्रा भी उतनी ही प्रेरणादायक है. खूंटी जिले के हेसल गांव की मूल निवासी निक्की के परिवार को गंभीर आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उनके पिता एक कांस्टेबल थे, जिन्हें मामूली वेतन मिलता था, और बचपन में निक्की को अपनी मां के साथ खेतों में काम करना पड़ता था. उन्होंने बांस के छिलकों से बनी एक स्टिक से हॉकी खेलना शुरू किया, क्योंकि उनका परिवार उनके लिए उचित उपकरण खरीदने में सक्षम नहीं था. आज, उनके गांव के घर में अभी भी कंक्रीट की छत नहीं है.


इनपुट: कामरान जलीली


यह भी पढ़ें:सड़क पर कबूतरों का दाना खिलाती दिखीं खेसारी लाल यादव की पत्नी, वीडियो वायरल


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!