रांची: 2024-25 में झारखंड के 724 खरीद केंद्रों से अब तक 13 लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है. हालांकि अभी तक लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है और इसके लिए 75 और खरीद केंद्रों को सक्रिय करने की रणनीति बनाई गई है. मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य सहकारी विकास समिति की बैठक के दौरान यह आंकड़ा सामने आया. इस वित्त वर्ष में 60 लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य तय किया गया है और इसके लिए खरीद सत्र 15 दिसंबर से शुरू हुई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: उन्मादियों की मंशा किसी तरह सरकार बनाना है,उत्तराखंड में UCC लागू होने पर भड़का राजद


अधिकारियों ने मुख्य सचिव अलका तिवारी को बताया, ‘25 जनवरी तक राज्य भर के 724 खरीद केंद्रों से कुल 13,06,356 क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है. खरीद सत्र के लिए सीमित समय को देखते हुए लक्ष्य हासिल करने के लिए शेष 75 केंद्रों को सक्रिय करने का प्रयास किया जा रहा है’ 


मुख्य सचिव ने कहा, सहकारी विकास की योजनाएं राज्य के संसाधनों और लोगों की जरूरतों के आधार पर तय की जानी चाहिए. अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी कि झारखंड ने 2024-25 के लिए तीन लाख टन मछली उत्पादन का लक्ष्य रखा है और अब तक लगभग 2.57 लाख टन मछली का उत्पादन किया गया है. 


READ ALSO: जमीन सर्वे की बारीकियों को नहीं समझ पा रहे हैं तो 45 मिनट का नुक्कड़ नाटक देखें


जानकारी दी गई कि अमृत सरोवर मिशन के तहत प्रत्येक जिले में मत्स्य सहकारी समितियां बनाने का प्रयास किया जा रहा है. अब तक, 2024-25 के लिए लक्षित 50 में से 33 प्राथमिक मत्स्य सहकारी समितियां स्थापित की गई हैं.’ 


भाषा


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!