Ranchi: झारखंड के खूंटी जिला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के लरता गांव में वज्रपात (Thunderstorm) से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार, मंगा मुण्डा उसकी पत्नी, बेटा बहु और पोती सभी लोग पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी दौरान आकाशीय वज्रपात होने से 55 वर्षीय मंगा मुण्डा, उसके बेटा उनई मुण्डा और बेटे की पत्नी तथा उनई की चार वर्षीय बेटी का देहान्त हो गया. किसान परिवार अपने खेत में बिचड़ा छींटने गया हुआ था. 


गौरतलब है कि इससे पहले 21 जून को झारखंड के खूंटी जिले (Khunti Distic) में वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में 3 व्यक्ति और एक मवेशी की मौत हो गयी थी. इसमें 10 वर्षीय बच्चे की भी जान चली गयी थी. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. 


कुछ दिनों पहले वज्रपात की एक घटना खूंटी के गुटजोरा में हुई. जहां वज्रपात की चपेट में आने से गांव के माधो मुंडा (45 वर्ष) की मौत हो गयी थी. वहीं, उसकी बहन रंकी मुंडाईन और एक व्यक्ति शिबू महतो घायल हो गए थे. इसी तरह दो अलग-अलग वज्रपात की घटना में बरवादाग और कर्रा थाना के तस्की कटहल टोली में हुई थी.