14 जुलाई को शपथ लेंगे Jharkhand के नये राज्यपाल रमेश बैस, द्रौपदी मुर्मू की लेंगे जगह
झारखंड (Jharkhand) के नये राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) 14 जुलाई को राजभवन में शपथ लेंगे. झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.
Ranchi: झारखंड (Jharkhand) के नये राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) 14 जुलाई को राजभवन में शपथ लेंगे. झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) के मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. उल्लेखनीय है कि मोदी कैबिनेट के विस्तार से कुछ दिन पहले ही कई राज्यों के राज्यपाल बदले गये थे. इसमें झारखंड में रमेश बैस को नया राज्यपाल बनाया गया था. रमेश बैस इससे पहले त्रिपुरा (Tripura) के राज्यपाल थे.
इसके अलावा राज्य की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू 12 जुलाई को सुबह राजभवन से उड़ीसा के लिए रवाना होंगी. द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को राजभवन में रविवार देर शाम विदाई दी जाएगी. वहीँ, नए राज्यपाल के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
बता दें कि रमेश बैस मूलरूप से छतीसगढ़ के रायपुर के रहने वाले हैं. उनका 2 अगस्त 1947 को हुआ था. इसके अलावा वो 1982 से 1988 तक रमेश बैस मध्यप्रदेश के प्रदेश मंत्री के पद पर भी कार्यरत रहे हैं. इसके बाद वो 1989 से लगातार 1996 तक लगातार 6 बार अविभाजित मध्यप्रदेश में लोकसभा सांसद भी चुने गए थे. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के विभाजन के बाद भी रमेश बैस रायपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. उन्होंने देश के केंद्रीय मंत्र के रूप में भी कार्यभार संभाला है.
गौरतलब है कि इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 8 प्रदेशों में नए राज्यपाल नियुक्त किये हैं. केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक के नया राज्यपाल बनाए गया है. मंगूभाई छगनभाई पटेल मध्य प्रदेश के राज्यपाल बने हैं. इसके अलावा हरी बाबू कामभामपति को मिजोरम, राजेंद्रन विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश का, पीएस श्रीधरन पिल्लई को गोवा का, सत्यदेव नारायण आर्य को त्रिपुरा का और बंदारू दत्तात्रेय को हरियाणा नया राज्यपाल बनाया गया है.
(इनपुट: मनीष मिश्रा)
'