Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर 2019 में उनकी सरकार बनने के बाद से उसके रास्ते में अड़चनें पैदा करने का आरोप लगाया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पांच साल का कार्यकाल पूरा करने का विश्वास जताते हुए विधानसभा में कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सरकार अगले चुनाव में जीत हासिल कर सत्ता में लौटेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने 15 दिसंबर से शुरू हुए विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है. उन्होंने कहा, 'यह सरकार जल्द ही चार साल पूरे कर लेगी. विपक्ष ने पहले दिन से ही बाधाएं पैदा करने की हरसंभव कोशिश की. लेकिन, यह सरकार न केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी, बल्कि एक बार फिर हमारी सरकार बनेगी.' भाजपा के तीन विधायकों को सदन से निलंबित करने के मुद्दे पर सोरेन ने संसद का उदाहरण दिया. 


उन्होंने कहा, 'लगभग 21.5 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया. अब, वे (भाजपा) हमें उपदेश दे रहे हैं.' इस बीच, भाजपा ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार पर चार साल के शासन के दौरान वादे को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. 


भाजपा की जमशेदपुर महानगर समिति के प्रमुख गुंजन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया और भ्रष्टाचार से निपटने, खनिज संसाधनों की लूट रोकने, महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने और स्वास्थ्य क्षेत्र की दयनीय स्थिति को ठीक करने में कथित विफलता के लिए राज्य सरकार की आलोचना की. बाद में, गुंजन यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को संबोधित एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा, जिसमें सरकार की चार साल की कथित विफलता पर प्रकाश डाला गया. 


(इनपुट भाषा के साथ)