Ranchi: झारखंड के सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण पर सवाल उठाते हुए बीजेपी (BJP) प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है. आदित्य साहू ने कहा, 'झारखंड सरकार कोरोना काल में निष्क्रिय साबित हुई है और आज भी संभावित थर्ड वेव को लेकर राज्य सरकार ने शून्य के आधार पर तैयारी की है.  सरकार इस मामले में बेफिक्र है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं दूसरी ओर बीजेपी के इस बयान पर प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पलटवार किया है. राकेश ठाकुर ने कहा, 'बीजेपी को तो ऑक्सीजन की बात करनी ही नहीं चाहिए क्योंकि बीजेपी सरकार ने साफ शब्दों में कहा है कि ऑक्सीजन की कमी के कारण किसी की मौत नहीं हुई है. ऐसे में बीजेपी को इस पर बोलने का अधिकार नहीं है. राज्य सरकार के वश की जितनी चीजें हैं उस पर पूरी तरह से काम हो रहा है.'


इधर, जेएमएम (JMM) प्रवक्ता मनोज पांडे ने भी इसे लेकर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि झारखंड में युवा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह से तैयार है. जिस ऑक्सीजन प्लांट की बात की जा रही है उसका काम चल रहा है. हमें केंद्र से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है. जो राशि मुहैय्या करनी थी वो राशि मुहैय्या नहीं कराई गई. अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने के कारण कई बाधा उतपन्न हुई हैं लेकिन उसके बावजूद राज्य सरकार बेहतर तरीके से काम कर रही है. एक टीम भावना के तहत काम हो रहा है पर सवाल उठाने वालों को बताना चाहिए कि बिहार, यूपी, मध्यप्रदेश में क्या हाल है? झारखंड कि इन राज्यों से ज्यादा बेहतर स्थिति है क्योंकि यहां सत्ता एक कुशल नेतृत्व के हाथ में है.'