चाईबासा: झारखंड प्रदेश पान तांती स्वासी कल्याण समिति के जिला एवं नगर कमिटी की ओर से पान तांती समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को रूंगटा मेरेज हाउस चाईबासा में सम्मानित किया गया. इस दौरान इंटर के 15 और मैट्रिक के 45 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रतिभा सम्मान समारोह की शुरुआत स्वर्गीय मुकुंद राम तांती की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर की गयी. इसके बाद उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे में मृतकों के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए एक मिनट का मौन रखा गया. समारोह के दौरान से इंटर मे टॉपर मेघा कुमारी पान, अनीश कुमार तांती, हर्षिता कुमारी दास और मैट्रिक में टॉपर रोहित कुमार दास, शिवम केसरी, माधुरी कुमारी के अलावे 60% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया.


इस प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में समिति के प्रदेश महासचिव विजय दास ने बच्चों को पढ़ाई पर जोर देने की बात कही. उन्होंने कहा, 'हमारे समाज के बच्चे दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहे हैं, मैं चाहता हूं कि हमारे बच्चे आईएएस आईपीएस भी बने इसके लिए समाज की ओर से आपको हमेशा सहयोग किया जाएगा. 


 



समारोह में समिति के सहायक सचिव हेमंत कुमार पान ,पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष निर्मल बगती ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास , शिक्षक ओमिर दास, पत्रकार अनंत लाल तांती ,चक्रधरपुर के गोविंद तांती ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए अपनी बात रखी. मौके पर समिति के पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष राहुल दास, जिला सचिव सुनील मलिक, मीडिया प्रवक्ता रमेश दास के साथ समाज के बहुत सारे लोग उपस्थित थे.