रांची: रांची रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों से यादि आप यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो आपको रांची रेल मंडल द्वारा जारी की गई नई ट्रेन समय सारणी पर ध्यान देना चाहिए. रांची-हटिया होकर चलने वाली 35 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, जो 11 जून से लागू होगा. रांची रेल मंडल के अनुसार आनंद विहार टर्मिनस-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस, हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई समय सारणी के अनुसार 18637 हटिया-बेंगलुरु साप्ताहिक एक्सप्रेस का प्रस्थान हटिया से 18:05 बजे होगा. 18638 बेंगलुरु-हटिया साप्ताहिक एक्सप्रेस का हटिया आगमन 11:45 बजे होगा. 22837 हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का हटिया प्रस्थान 18:05 बजे होगा. 18616 हटिया-हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस का हटिया प्रस्थान 21:30 बजे होगा. 12874 आनंद विहार टर्मिनस-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस का हटिया आगमन 20:00 बजे होगा.


08149 हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन का कानारोवा में आगमन 19:44 बजे और प्रस्थान 19:45 बजे होगा. इसी प्रकार, टाटी में आगमन 20:00 बजे और प्रस्थान 20:01 बजे, परबाटोनिया में आगमन 20:15 बजे और प्रस्थान 20:16 बजे और ओड़गा में आगमन 20:30 बजे और प्रस्थान 20:31 बजे होगा. 12835 हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस का प्रस्थान हटिया से 18:05 बजे होगा और बानो में आगमन 19:13 बजे होगा. 12836 बेंगलुरु-हटिया एक्सप्रेस का हटिया आगमन 18:15 बजे होगा.


12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हटिया एक्सप्रेस का हटिया आगमन 04:30 बजे होगा. 13303 धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस का रांची आगमन 09:50 बजे होगा. 22845 पुणे-हटिया एक्सप्रेस का हटिया आगमन 16:45 बजे होगा. 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस का हटिया आगमन 18:20 बजे होगा. 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस का हटिया आगमन 11:25 बजे होगा. अगर आप इन ट्रेनों से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो नई समय सारणी के अनुसार अपने कार्यक्रम को समायोजित करें. नई समय सारणी से आपको अपने यात्रा समय की बेहतर योजना बनाने में मदद मिलेगी और आपको ट्रेन छूटने या लेट होने की समस्या से बचाया जा सकेगा.


ये भी पढ़िए- बिहार के इन स्टेशनों से होकर गुजरती है Vikramshila Express, जानें पूरी यात्रा में कितना लेती है समय