Jharkhand: प्रधान सचिव के ट्रांसफर को लेकर राजभवन गंभीर, मुख्य सचिव से पूछा सवाल
हेमंत सरकार ने हाल में ही भारतीय प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों का ट्रांसफर किया था. जिसके बाद योजना एवं विकास विभाग के सचिव राहुल शर्मा को राज्यपाल के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला था. जिस पर अब राज्यपाल के प्रधान सचिव के ट्रांसफर को लेकर राजभवन और सरकार में खींचतान बनी हुई है.
Ranchi: हेमंत सरकार ने हाल में ही भारतीय प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों का ट्रांसफर किया था. जिसके बाद योजना एवं विकास विभाग के सचिव राहुल शर्मा को राज्यपाल के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला था. जिस पर अब राज्यपाल के प्रधान सचिव के ट्रांसफर को लेकर राजभवन और सरकार में खींचतान बनी हुई है. इस मामले को लेकर राजभवन राजपाल रमेश बैस के प्रधान सचिव के ट्रांसफर काफी ज्यादा गंभीर है.
खबरों की माने तो राजभवन ने प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह से पूछा था कि बिना उनसे पूछे किन हालातों में उनके प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी का ट्रांसफर ट्रांसफर हुआ है. जिसके बाद प्रभारी मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह राजभवन भी आए थे. इस दौरान राज्यपाल ने इस ट्रांसफर पर विरोध जताया था.
गौरतलब है कि इस ट्रांसफर एक अनुसार डॉक्टर कुलकर्णी को राज वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया. जबकि राहुल शर्मा को राज्यपाल के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार मिला है. इस मामले को लेकर राजभवन ने प्रभारी मुख्य सचिव से कहा कि वो इसको लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय से बात करेंगे.
सरकार के द्वारा किये गए तबादले की लिस्ट:
राहुल कुमार सिन्हा को रांची DC बनाया गया है.
शशि रंजन रांची के नगर आयुक्त बने हैं. ए
दोड्डे पलामू के DC बन गए हैं.
भोर सिंह यादव बने लातेहर DC.
अबू इमरान चतरा DC बनाए गए हैं.
नितिन मदन कुलकर्णी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष पद.
राहुल शर्मा राज्यपाल के प्रधान सचिव बने.
प्रवीण टोप्पो दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त बने.
के श्रीनिवासन श्रम विभाग के सचिव बने.
कमलेश्वर प्रसाद सिंह उत्पाद आयुक्त बने.
चन्द्र प्रकाश उरांव बने संथाल परगना आयुक्त.
मुकेश कुमार बने आदिवासी कल्याण आयुक्त.
अमित कुमार बने खान निदेशक,
छवि रंजन बने निदेशक समाज कल्याण.
वी पी सिंह बने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक.
आदित्य कुमार आंनद बने निदेशक नगरीय प्रशासन.