Ranchi: झारखंड की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में बड़े फेरबदल की खबर सामने आ रही है. दरअसल, कांग्रेस ने राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. इस तरह अब रामेश्वर उरांव (ramesh oraon) की जगह पर राजेश ठाकुर झारखंड में पार्टी की जिम्मेदारी को संभालेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा, कांग्रेस ने गीता कोड़ा, बन्धु तिर्की, जलेश्वर महतो, शहजादा अनवर को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार की देर शाम इस संबंधित विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है.


पार्टी द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री रामेश्वर उरांव सहित कार्यकारी अध्यक्ष के कार्यों से संतुष्ट हैं. वहीं, कमलेश, इरफान अंसारी, मानस सिन्हा और संजय लाल पासवान के पार्टी के प्रति भी दिए योगदान और कामकाज से काफी संतुष्ट हैं.