झारखंड कांग्रेस में कलह, आरपीएन सिंह के खिलाफ प्रदेश कार्यालय में प्रदर्शन
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (Jharkhand Pradesh Congress Office) में पार्टी के मामलों के प्रभारी आरपीएन सिंह (RPN Singh) के पहुंचने पर उनके विरोध में प्रदर्शन हुआ.
Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (Jharkhand Pradesh Congress Office) में पार्टी के मामलों के प्रभारी आरपीएन सिंह (RPN Singh) के पहुंचने पर उनके विरोध में प्रदर्शन हुआ और नारेबाज़ी की गई. दोपहर लगभग एक बजे जब सिंह यहां शहीद चौक स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे तो विरोधी खेमे के लोग उनके खिलाफ झंडा-बैनर के साथ प्रदर्शन एवं नारेबाजी करने लगे. हालांकि कांग्रेस के नेता यह अब तक नहीं साफ कर सके हैं कि यह प्रदर्शन किसने कराया और इसका क्या उद्देश्य था.
गौरतलब है कि जब आरपीएन सिंह मीडिया से बात करते थे, उसी समय विरोधी लोगों ने उनका पुतला दहन कर उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.इसके बाद में पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध करने वाले लोगों को वहां से खदेड़ा लेकिन प्रदर्शन के कारण कुछ देर के लिए कांग्रेस कार्यालय पर तनाव का माहौल बन गया.
इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, ‘‘प्रदर्शन करने वालों की पहचान की जा रही है और उन सभी के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.' गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही प्रदेश कांग्रेस की नई टीम का गठन हुआ है.
(इनपुट:भाषा)