झारखंड के राज्यपाल बने रमेश बैस, जानिये उनसे जुड़ी कुछ अहम बातें
देशभर में आठ राज्य के राज्यपाल (Governor) बदले गए हैं. इस दौरान 7 बार सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके भाजपा नेता रमेश बैस (Ramesh Bais) को झारखंड (Jharkhand) का राज्यपाल बनाया गया है.
Ranchi: देशभर में आठ राज्य के राज्यपाल (Governor) बदले गए हैं. इस दौरान 7 बार सांसद और केंद्रीय मंत्री रह चुके भाजपा नेता रमेश बैस (Ramesh Bais) को झारखंड (Jharkhand) का राज्यपाल बनाया गया है. 2019 में केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने के बाद रमेश बैस को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया था. वे कुछ दिन पहले ही रायपुर प्रवास पर आए थे. यहीं पर उन्हें झारखंड का राज्यपाल बनाए जाने की सूचना दी गई है.
तो आइये जानते है झारखंड के नए राज्यपाल से जुड़ी कुछ खास बातें:
रमेश बैस का जन्म 2 अगस्त 1947 हुआ था. 1978 में उन्हें पहली बार रायपुर नगर निगम का पार्षद चुना गया था.
वो 1980 से 1984 तक अविभाजित मध्यप्रदेश के विधानसभा सदस्य भी रह चुके हैं.
वो 1982 से 1988 तक मध्यप्रदेश के प्रदेश मंत्री के पद भी कार्यरत रह चुके हैं.
1989 में रमेश बैस ने पहली बार लोकसभा चुनाव में नजर आए थे, यहां उन्होंने जीत हासिल कर सांसद में अपनी जगह बनाई थी.
छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के विभाजन के बाद उन्होंने रायपुर लोकसभा में जीत हासिल की थी और सासंद बने थे.
ये भी पढ़ें: Jharkhand के नए राज्यपाल होंगे रमेश बैस, द्रौपदी मुर्मू की लेंगे जगह
उन्होंने देश के केंद्रीय मंत्र के रूप में भी कई विभागों को संभाला है, जो निम्न है:
मार्च 1998-अक्टूबर 1999 केंद्रीय राज्य मंत्री, इस्पात और खान
अक्टूबर 1999-सितंबर 2000 केंद्रीय राज्य मंत्री, रसायन उर्वरक
सितंबर 2000-जनवरी 2003 केंद्रीय राज्य मंत्री, सूचना और प्रसारण
जनवरी 2003-जनवरी 2004 केंद्रीय राज्य मंत्री, खान मंत्रालय
जनवरी 2004-मई 2004 केंद्रीय राज्य मंत्री, पर्यावरण और वन मंत्रालय
उन्होंने चार बार लोकसभा चुनाव में अपना भाग्य अजमाया है, जिसमे उन्होंने तीन बार जीत हासिल की है. इसके बाद उन्हें 2019 में त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया था.