लोहरदगा की सड़कों पर घूमता दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने कही ये बात
Jharkhand News: नेतरहाट रोड में पिछले महीना तेंदुआ दिखाई देने के बाद हिंडाल्को कंपनी के बगडू बॉक्साइट माइन्स की सड़क पर तेंदुआ नजर आया है. जिसकी तस्वीर माइंस के एक कर्मचारी ने खींची है. तेंदुआ की तस्वीर सामने आने के बाद वन विभाग सक्रिय हो गया है.
लोहरदगा: Jharkhand News: नेतरहाट रोड में पिछले महीना तेंदुआ दिखाई देने के बाद हिंडाल्को कंपनी के बगडू बॉक्साइट माइन्स की सड़क पर तेंदुआ नजर आया है. जिसकी तस्वीर माइंस के एक कर्मचारी ने खींची है. तेंदुआ की तस्वीर सामने आने के बाद वन विभाग सक्रिय हो गया है. झारखंड के बेतला पलामू के जंगल से सटे लोहरदगा लातेहार वन क्षेत्र में तेंदुआ होने की संभावना से वन विभाग भी इनकार नहीं कर रहा है. वन विभाग के अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया की लोहरदगा वन क्षेत्र में तकरीबन दो दर्जन तेंदुआ है. पलामू लोहरदगा लातेहार की सीमा जंगल से जुड़ा हुआ है. ऐसे में तेंदुआ गर्मी के दिनों में पानी की तलाश में सड़क की ओर आ जाते हैं इससे घबराने की जरूरत नहीं है.
आमतौर पर तेंदुआ लोगों के झुंड पर हमला नहीं करता. वहीं डीएफओ ने ग्रामीणों से देर शाम में जंगल में प्रवेश नहीं करने की सलाह दी है. साथ ही वन क्षेत्र में तेंदुए के अपने परिवार के साथ होना इस जंगल क्षेत्र के लिए अनुकूल बताया है. बता दें कि लोहरदगा वन प्रमंडल के नेतरहाट रोड में पिछले दिनों तेंदुआ देखे जाने के बाद इस बार लोहरदगा के बगडू माइंस की सड़क पर तेंदुआ दिखाई दिया है. हिंडालको कंपनी द्वारा बगड़ू में संचालित बॉक्साइट माइंस में जाने के क्रम में एक कर्मचारी को बगड़ू माइंस मोड़ से एक किलोमीटर दूर एस मोड़ नामक जगह में यह तेंदुआ जंगल के अंदर दिखाई दिया. जिसके बाद माइंस कर्मी ने अपने मोबाइल से उस तेंदुए की तस्वीर खींच ली. इलाके में तेंदुआ दिखाई देने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है.
वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार का कहना है कि लोहरदगा वन प्रमंडल में दो दर्जन तेंदुआ है हालांकि उनकी गिनती नहीं हुई है. लेकिन एक अनुमान से उनकी संख्या लगभग इतनी ही है. इसके अलावा कई अन्य जंगली जीव भी हैं. पदाधिकारी ने कहा कि ग्रामीणों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. तेंदुआ का दिखाई देना यहां के वन्य पर्यावरण के लिए बेहतर माना जा रहा है. पदाधिकारी ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि किसी भी जंगली जीव को ग्रामीण छेड़ने या परेशान करने की कोशिश ना करें. वन विभाग तेंदुए के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रहा है.
इनपुट- पारस कुमार