Dumri By Election Results Live: पति की राजनीतिक विरासत पत्नी ने बचाई, 17 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से बेबी देवी ने जीत दर्ज की
Dumri Jharkhand Assembly ByElection Results Live: डुमरी उपचुनाव के मतों की गिनती शुक्रवार को गिनती 8 बजे शुरू हो गई है. इसके रुझानों से आज साफ हो जाएगा. झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी और आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी में से किसके सिर पर डुमरी का ताज सजेगा.
रांची: Dumri Bypoll Counting: डुमरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतगणना के लिए पचंबा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के परिसर को बनाया गया है. बता दें कि शुक्रवार यानी आठ सितंबर को मतगणना होगी. इसके लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम कर लिए गए है.वज्रगृह के लिए प्रशासन की तरफ से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. बता दें कि झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुए इस सीट पर उपचुनाव कराया गया है.
नवीनतम अद्यतन
Dumri Bypoll Counting Live:
बेबी देवी की जीत के बाद झारखंड विधानसभा का ऐसे बदला गणित
झारखंड में डुमरी उपचुनाव में JMM प्रत्याशी बेबी देवी 17,100 वोटों से चुनाव जीत गई हैं. उनकी जीत के बाद विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या एक दर्जन हो गई है.Dumri Bypoll Counting Live:
डुमरी सीट पर JMM का जलवा, 17 हजार वोटों से जीतीं बेबी देवी
झारखंड में डुमरी उपचुनाव की मतगणना के बाद चुनाव के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. JMM प्रत्याशी बेबी देवी 17,100 वोटों से चुनाव जीत गई हैं.Dumri Bypoll Counting Live:
प्रत्याशी बेबी देवी 16,544 वोट से आगे
JMM बेबी देवी की बढ़त बरकरार, 23वें राउंड में 16,544 मतों से आगे. 23वें राउंड में यशोदा देवी को 82,078 वोट मिले और बेबी देवी को 98,622 वोट मिले.
Dumri Bypoll Counting Live:
प्रत्याशी बेबी देवी 16,544 वोट से आगे
JMM बेबी देवी की बढ़त बरकरार, 23वें राउंड में 16,544 मतों से आगे. 23वें राउंड में यशोदा देवी को 82,078 वोट मिले और बेबी देवी को 98,622 वोट मिले.
Dumri Bypoll Counting Live:
मतगणना केंद्र बाजार समिति के बाहर झामुमो कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़, बारिश के बीच कार्यकर्ता जमकर कर रहे हैं नारेबाजी, हो रही है आतिशबाजी.
Dumri Bypoll Counting Live:
जानें 22वें राउंड में किसे कितने मिले वोट
बेबी देवी : 93306
यशोदा देवी : 78033
अब्दुल मोबिन रिजवी : 3419
कुल अंतर : 15273 वोटों से बेबी देवी आगेDumri Bypoll Counting Live:
प्रत्याशी बेबी देवी 15,873 वोट से आगे
JMM बेबी देवी की बढ़त बरकरार, 22वें राउंड में 15,873 मतों से आगे. 22वें राउंड में यशोदा देवी को 78,033 वोट मिले और बेबी देवी को 93,306 वोट मिले.
Dumri Bypoll Counting Live:
प्रत्याशी बेबी देवी 11453 वोट से आगे
21वें राउंड की काउंटिंग में बेबी देवी यशोदा देवी को पछाड़ कर आगे चल रही है. 21वें राउंड में बेबी देवी 11453 मतों से आगे चल रही है. वहीं यशोदा देवी को इस राउंड में 75395 वोट मिले है और बेबी देवी को 86848 वोट मिले है.
बेबी देवी 8368 वोट से आगे
Jharkhand Mukti Morcha: झारखंड डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी 8368 वोट से आगे चल रही हैं.प्रत्याशी बेबी देवी 4043 वोट से आगे
Jharkhand Mukti Morcha: झारखंड डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की प्रत्याशी बेबी देवी 4043 वोट से आगे चल रही हैं.Dumri Bypoll Counting Live:
17वें राउंड की काउंटिंग में बेबी देवी यशोदा देवी को पछाड़ कर आगे चल रही है. 17वें राउंड में बेबी देवी 4043 मतों से आगे चल रही है. वहीं यशोदा देवी को इस राउंड में 62665 वोट मिले है और बेबी देवी को 66708 वोट मिले है.
dumri by poll results
डुमरी उपचुनाव में 15वें राउंड की काउंटिंग में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को बेबी देवी ने पछाड़ा. इस राउंड में बेबी देवी को 57,339 वोट मिले.
dumri by poll results
डुमरी उपचुनाव में 15वें राउंड की काउंटिंग में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को बेबी देवी ने पछाड़ा. इस राउंड में बेबी देवी को 57,339 वोट मिले.
मतगणना कुल 24 राउंड तक चलेगी इस सीट पर पांच सितंबर को चुनाव हुआ था.
dumri by poll results
डुमरी उपचुनाव में 13वें राउंड में बेबी देवी को 46,397 वोट और एनडीए की प्रत्याशी को यशोदा देवी को 49,441 वोट मिले हैं.
dumri by poll results
डुमरी उपचुनाव में दसवें राउंड में बेबी देवी को 32,424 वोट और एनडीए की प्रत्याशी को यशोदा देवी को 39,370 वोट मिले हैं.
Dumri Bypoll Counting Live:
आठवें राउंड की काउंटिंग पूरी
आठवें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. इस राउंड में भी यशोदा देवी ने वोटों में बढ़त बना रखी है. आठवें राउंड में यशोदा देवी 2839 वोटों से आगे चल रही है.Dumri Bypoll Counting Live:
सातवें राउंड की काउंटिंग पूरी
सातवें राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. बेबी देवी को पछाड़ यशोदा देवी ने अपनी बढ़त बना रखी है. यशोदा देवी को इस राउंड में 25,557 वोट मिले है और बेबी देवी को 24,006 वोट हासिल हुए है.
Dumri Bypoll Counting:
छठे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. इस राउंड में NDA प्रत्याशी एक बार फिर आगे निकल गई है. NDA प्रत्याशी यशोदा देवी 2469 वोटों से आगे चल रही है.
Dumri Bypoll Counting:
चौथे राउंड की काउंटिंग में बेबी देवी 670 वोटों से आगे चल रही है.
Dumri Bypoll Counting:
पहले राउंड की गिनती पूरी, देखें किसे कितने मिले मत
यशोदा देवी को पहले राउंड में मिले 4124 मत
बेबी देवी को पहले राउंड में मिले 2859 मत
अब्दुल मोबिन रिजवी को पहले राउंड में मिले 55 मत
कमल प्रसाद साहू को पहले राउंड में मिले 21 मत
नारायण गिरी को पहले राउंड में मिले 27 मत
रोशन लाल तुरी को पहले राउंड में मिले 95 मत
रिजेक्टेड वोट अबतक कोई नहीं है.
नोटा को पहले राउंड में मिले 144 मत
Dumri by Election Result Live Update:
पहले राउंड का रिजल्ट जारी
डुमरी विधानसभा उपचुनाव की वोटों की गिनती जारी है. पहले राउंड का रिजल्ट सामने आ चुका है. पहले राउंड में एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी 1696 वोटों से आगे चल रही है. यशोदा देवी को 4555 वोट मिले है. वहीं इंडिया प्रत्याशी बेबी देवी को 2859 वोट मिले है.Dumri by Election Result Live:
गिरिडीह के पचंबा बाजार समिति परिसर को मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना 24 राउंड में की जाएगी. मतगणना स्थल की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पांच सितंबर को यहां 64.84 फीसदी वोटिंग हुई. मतदान के बाद सभी 373 बूथों का ईवीएम वज्रगृह में जमा किया गया था.
Dumri by Election Result:
आज मुख्य मुकाबला झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी और आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी के बीच हो रहा है. इससे यह निश्चित है कि इन दोनों प्रत्याशियों में से किसी एक की जीत के बाद झारखंड विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या बढ़कर एक दर्जन हो जाएगी. वर्तमान में विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या 11 है, जो अबतक की सबसे अधिक संख्या है.
Dumri by Election Result Live:
आज का दिन झारखंड की राजनीति के लिए बेहद खास है, क्योंकि उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी अपने पद पर बनी रहेंगी या नहीं, यह चुनाव परिणाम के बाद तय हो जाएगा. उन्हें विधायक बनने के पहले ही मंत्री बनाया गया था.
Dumri by Election Result:
डुमरी विधानसभा उपचुनाव के मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है. सुबह 8 बजे से गिरिडीह के पचंबा स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना का कार्य शुरू हो गया है. यंहा मतों की गिनती के लिए कुल 16 टेबल बनाये गए हैं और कुल 24 राउंड में मतो की गिनती होगी. बाजार समिति में गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ओर एसपी दीपक कुमार शर्मा के अलावा तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद है. इधर बाजार समिति के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. साथ ही बाजार समिति के बाहर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की भी भीड़ उमड़ पड़ी है.
Dumri by Election Result:
6 प्रत्याशियों के भाग्य होगा आज फैसला
डुमरी उपचुनाव की मतगणना से यहां से चुनाव मैदान में उतरे 6 प्रत्याशियों के भाग्य का आज फैसला हो जाएगा. इन प्रत्याशियों में झामुमो की बेबी देवी, एनडीए समर्थित आजसू पार्टी की प्रत्याशी यशोदा देवी, एआइएमएआइ के अब्दुल मोबिन रिजवी, निर्दलीय प्रत्याशी कमल प्रसाद साहू, नारायण गिरि और रोशन लाल तुरी शामिल हैं.घोसी में होगी 32 राउंड मतगणना
घोसी विधानसभा उपचुनाव में कुल 2 लाख 17 हजार वोट डाले गए हैं. आज वोटों की गिनती के लिए कुल 14 टेबल बनाये गए हैं. कुल 32 राउंड मतगणना होगी और 19 टीमें इसके लिए लगाई गई हैं. वहीं भाजपा, सपा सहित कुल 10 प्रत्याशी उपचुनाव में मैदान में हैं.Dumri By Election Results Live:
डुमरी उपचुनाव के मतों की गिनती शुरू
डुमरी उपचुनाव के मतों की गिनती शुक्रवार को गिनती 8 बजे शुरू हो गई है. इसके रुझानों से आज साफ हो जाएगा. झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी और आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी में से किसके सिर पर डुमरी का ताज सजेगा.Dumri By Election Results
बता दें कि निर्वाचन आयोग के अनुसार डुमरी विधानसभा उपचुनाव में कुल 64.84 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जिसके नतीजे आज आएंगे. इस उपचुनाव में कैबिनेट मंत्री बेबी देवी समेत कुल छह प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दावं पर है.
Dumri Bypoll Counting:
8 बजे शुरू होगी गिनती
डुमरी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना यानी वोटों की गिनती आज शुक्रवार को 8 बजे से शुरू हो जाएगी. गिरिडीह के मतगणना केंद्र पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.Dumri Election Result
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के चलते डुमरी में उपचुनाव किया करवाया गया. कैबिनेट मंत्री बेबी देवी की किस्मत यहां दांव पर लगी है.
Who is AJSUP Yashoda Devi?
NDA की तरफ से आजसू की उम्मीदवार के तौर पर दिवगंत नेता दामोदर महतो की पत्नी यशोदा देवी मैदान में हैं. 2019 में भी यशोदा देवी आजसू के टिकट पर उम्मीदवार बनाई गई.
Who is JMM Bebi Devi?
बेबी देवी झारखंड के दिवंगत नेता जगरनाथ महतो की पत्नी है. उनके निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. हालांकि बेबी देवी को हेमंत सरकार ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री भी बनाया गया है.
Dumri Election Result
उपचुनाव में 'इंडिया' समर्थित झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी, एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी, एआइएमएआइ के अब्दुल मोबिन रिजवी, निर्दलीय प्रत्याशी नारायण गिरि, कमल प्रसाद साहू और रोशन लाल तुरी मैदान में हैं.
Dumri Election Result
वहीं डुमरी उपचुनाव संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक पार्टियां मतगणना से पहले वोटिंग विश्लेषण में जुटी हुई हैं. बूथ कमेटी के सदस्यों और कार्यकर्ताओं से रुझानों के बारे में जानकारी ली जा रही है.
Dumri By Election Result
मतगणना का कार्य 14 राउंड में पूरा हो जायेगा. इसके लिए 25 सहायक, 25 सुपरवाइजर और ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति केंद्र के अंदर की जा रही है.
Dumri By Poll Counting
डीसी सह जिला निर्वाचन पदा नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि मतगणना के लिए 16 टेबल लगाये जायेंगे. एक टेबल इटीपीबी लिए उपलब्ध होगा.
Dumri By Election Results
निर्वाचन आयोग के अनुसार डुमरी में कुल 64.84 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इस उपचुनाव में कैबिनेट मंत्री बेबी देवी समेत कुल छह प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दावं पर है.