Jharkhand Budget Highlights: वित्त मंत्री ने पेश किया 1.16 लाख करोड़ का बजट, जानें क्या है बड़े ऐलान

आशुतोष प्रताप सिंह Fri, 03 Mar 2023-1:25 pm,

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो गया था. इस दौरान राज्यपाल रमेश बैस का अभिभाषणहुआ था. इसके बाद आज यानि 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा.

Ranchi: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हो गया था. इस दौरान राज्यपाल रमेश बैस का अभिभाषणहुआ था. इसके बाद आज यानि 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा. 17 कार्य दिवस वाले बजट सत्र में 5 से 12 मार्च तक होली और अन्य पर्व-त्योहार की वजह से छुट्टी रहेगी, जिसके बाद 13 मार्च से बजट सत्र 24 मार्च को नियमित रूप से चलेगा.19 मार्च को रविवार होने के कारण बैठक नहीं होगी.

नवीनतम अद्यतन

  • Jharkhand Budget: वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने अपना बजट भाषण खत्म कर दिया है. बजट भाषण खत्म होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही को सोमवार 11 बजे तक लिए स्थगित करने का फैसला किया है.

  • Jharkhand Budget: बजट में इस बार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए भी कई प्रावधान किए गए हैं. 

  • Jharkhand Budget: झारखंड के दुमका और बोकारो के लिए हवाई सेवा शुरू होगी.

  • Jharkhand Budget: झारखंड में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू. झारखंड में प्रयत्न निति बनेगा और पेंशन कोष के लिए 700 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

  • Jharkhand Budget:मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लिए बजट में 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. 

  • Jharkhand Budget:सिंचाई का लाभ देने के लिए हेमंत सोरेन सरकार ने प्रदेश में मिलेट मिशन योजना के तहत 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. 

  • Jharkhand Budget:मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत बेरोजगार युवक-युवतियों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के बाद नौकरी नहीं मिलने पर अगले 6 माह तक बेरोजगार युवकों को 1 हजार रुपये और महिलाओं तथा दिव्यांगों को 1500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे.

  • Jharkhand Budget:राज्य के कई जिलों में नए पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जायेंगे. 

  • Jharkhand Budget: पलामू, चाईबासा और दुमका में मनो-चिकित्सा केंद्रों की स्थापना का प्रावधान किया गया है. 

  • Jharkhand Budget: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के लिए 12,446 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

  • Jharkhand Budget: बजट भाषण के दौरान बीजेपी का हंगामा, विधायकों ने वॉकआउट किया. विधायकों ने कहा कि बजट बेकार है, नहीं सुनेंगे.

  • Jharkhand Budget 2023: 800 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 2300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा  प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र को प्रतिमाह 6 हजार रुपये मिलेगा. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के लिए 500 रुपये प्रतिवर्ष प्रीमियम भुगतान पर सामूहिक बीमा योजना. इसके लिए आंगनबाड़ी के लिए 1,171 रुपये का प्रावधान किया गया है.

  • Jharkhand Budget 2023: सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पोशाक और फर्नीचर के लिए 190 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

     

  • Jharkhand Budget 2023: विधवा पुनर्विवाह के लिए प्रोत्साहन राशि, किशोरी और महिलाओं को निशुल्क सैनेटरी पैड का वितरण किया जाएगा.

  • Jharkhand Budget 2023:  सर्वजन पेंशन योजना में 2,131 करोड़ रुपये का प्रस्ताव.

     

  • Jharkhand Budget 2023:  इस बार राज्य में 800 नए आंगवाड़ी भवन खोलने की तैयारी है. इसमें आंगनवाड़ी सेविकाओं को स्मार्ट फोन देने की भी घोषणा की गई है. 

  • Jharkhand Budget 2023: प्रत्येक पंचायत में 65 इंच की एलईडी टीवी स्थापित की जाएगी.

  • Jharkhand Budget 2023: पंचायती राज के तहत हर पंचायत में ज्ञान केंद्र की स्थापना घोषणा की गई है.

  • Jharkhand Budget 2023 Live:  झारखंड में मिलेट मिशन योजना के लिए 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. 

  • Jharkhand Budget 2023 Live: मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में 300 करोड़ रुपये का बजटीय उपबंध किया गया है. 

  • Jharkhand Budget 2023 Live: किसान ऋण माफी योजना के तहत 4.5 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 1,427 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए हैं, जिसमे हर किसान परिवार को 3,500 रुपये का भुगतान किया गया.

  • Jharkhand Budget 2023 Live Blog: प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास योजना (ग्रामीण) के लिए  3,542 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

     

  • Jharkhand Budget 2023 Live: वित्तमंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव बोले- ये बजट राज्य की जनता को समर्पित है.

  • Jharkhand Budget Today: वित्त मंत्री ने कहा कि 2023-2024 बजट में पहली बार 15 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. ये बजट हर तबके के लिए हैं.

  • Jharkhand Budget Today: वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर चौथी बार बजट पेश कर रहे हैं और उन्होंने 1,16,418 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. 

  • Jharkhand Budget 2023 Live: झारखंड के वित्त मंत्री ने 1 लाख 16 हजार 418 करोड़ का बजट पेश किया है.

     

  • Jharkhand Budget 2023 Live Blog: विधायक के सवाल पर  जवाब देते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, सरकार इस विषय को गंभीरता से लेगी. आंकड़ें जो बताये गए हैं कि कितने लंबित हैं कितने निष्पादित हुए हैं इस पर कार्रवाई हो रही है.

     

  • Jharkhand Budget 2023 Live Blog: इस समय झारखंड विधानसभा में सवाल और जवाब की कार्यवाही चल रही है.

  • Jharkhand Budget 2023 Live Blog: टैक्स के मामले में सभी लोगों की निगाहें टिकी हुई है.

     

  • Jharkhand Budget 2023 Live Blog: झारखंड विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है. कुछ ही देर में वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे.

  • Jharkhand Budget 2023 Live Blog:  मानकी-मुंडा समेत परंपरागत ग्राम प्रधानों के लिए भी बड़ी घोषणा का ऐलान हो सकता है. 

  • Jharkhand Budget 2023 Live Blog: वित्त मंत्री रामेश्‍वर उरांव ने कहा कि इस बार का बजट पिछली बार से बड़ा होगा. इस बार ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि पर विशेष जोर दिया जाएगा.

  • Jharkhand Budget 2023 Live Blog: वित्तमंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव 11:00 बजे से बजट भाषण पढ़ना शुरू करेंगे.

  • Jharkhand Budget 2023 Live Blog:  सदन में बजट 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पेश किया जायेगा. पिछले साल की तुलना में इस बार ज्यादा का बजट पेश होने की संभावना है.

  • Jharkhand Budget 2023 Live Blog: वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को गंभीर रूप से प्रभावित किया था, लेकिन झारखंड में कोविड के दौरान संवेदनशील प्रबंधन के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कम गंभीर रूप से प्रभावित हुई थी. देश की वास्तविक जीडीपी में 6.6 प्रतिशत की गिरावट आई थी, जबकि राज्य की वास्तविक जीडीपी में केवल 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी. 2021-22 में राज्य की विकास दर 8.2 फीसदी थी.

  •   झारखंड विधानसभा में वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव वित्तीय वर्ष 2023-2024 का आम बजट पेश करेंगे. इस बार एक लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश होने की संभावना है.

     

  • Jharkhand Budget 2023 Live Blog: वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को गंभीर रूप से प्रभावित किया था, लेकिन झारखंड में कोविड के दौरान संवेदनशील प्रबंधन के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कम गंभीर रूप से प्रभावित हुई थी. देश की वास्तविक जीडीपी में 6.6 प्रतिशत की गिरावट आई थी, जबकि राज्य की वास्तविक जीडीपी में केवल 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी. 2021-22 में राज्य की विकास दर 8.2 फीसदी थी.

     

  • Jharkhand Budget 2023 Live Blog: वित्त मंत्री ने कहा कि कोरोना ने पूरे देश की अर्थव्यवस्था को गंभीर रूप से प्रभावित किया था, लेकिन झारखंड में कोविड के दौरान संवेदनशील प्रबंधन के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था देश के अन्य हिस्सों की तुलना में कम गंभीर रूप से प्रभावित हुई थी. देश की वास्तविक जीडीपी में 6.6 प्रतिशत की गिरावट आई थी, जबकि राज्य की वास्तविक जीडीपी में केवल 5.5 प्रतिशत की गिरावट आई थी. 2021-22 में राज्य की विकास दर 8.2 फीसदी थी.

     

  • Jharkhand Budget 2023 Live Blog: वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने सदन में रखी गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि वर्ष 2019-20 की आर्थिक मंदी और 2021-20 के कोरोना काल के बाद झारखंड की अर्थव्यवस्था एक बार फिर से पटरी पर लौटी है. राज्य का जीएसडीपी 2019-20 में केवल 1.1 फीसदी बढ़ा था और 2020-21 में यह 5.5 तक सिकुड़ गया.

     

  • Jharkhand Budget 2023 Live Blog: झारखंड सरकार ने गुरुवार को झारखंड विधानसभा में वर्ष 2023-23 की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की. इसके मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में राज्य की आर्थिक विकास दर 7.8 फीसदी रही है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में विकास दर 8.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link