Ramgarh By Election Result Live: रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने मारी बाजी, यूपीए का पत्ता साफ

Ramgarh By Election Results 2023 Live Updates: झारखंड के रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एनडीए की प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने बाजी मारी है. उनकी जीत पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के दी बधाई.

Ramgarh By Election Results 2023 Live Updates:  झारखंड के रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एनडीए की प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने बाजी मारी है. उनकी जीत पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के दी बधाई साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि राज्य सरकार के विफलता के 3 साल को जनता ने आईना दिखाया, जिस तरह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं 1932 खतियान लागू नहीं हुआ और झूठी खतियान यात्रा पूरे राज्य में चला रहे थे, उसका फल जनता ने उनको दिया है, जिस तरह 3 सालों में राज्य मे लॉयन ऑर्डर, भ्रष्टाचार, अवैध माइनिंग समेत अन्य विफलता को आज जनता ने सरकार को आईना दिखाने का काम किया, हेमंत सोरेन जनता से किए वादे को 1 साल में पूरा करें, नही तो 2024 में जनता हेमंत सोरेन को गद्दी से उठा कर फैकेगी.

नवीनतम अद्यतन

  • Ramgarh By Election Result Live: रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने मारी बाजी. उपचुनाव में यूपीए का पत्ता साफ हुआ.रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में सुनीता चौधरी की जीत पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने दी बधाई. 

     

  • Ramgarh By Election Result Live: आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी को अभी तक 1,04,442 वोट मिले है. वोट की बढ़ती संख्या यूपीए के लिए बन रही खतरा. अब यूपीए के लिए जीतना मुश्किल लग रहा है.

     

  • नौवें राउंड में आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी 21,960 वोट से आगे है, उन्हें अब तक 1,04,442 वोट मिले है. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो के वोट की सख्या 82,483 पहुंची है.

     

  • आठवें राउंड में आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी 21,587 वोट से आगे, अब तक एक लाख वोट मिले है. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को 72,989 वोट मिले हैं.

     

  • Ramgarh By Election Result Live:  एनडीए की सुनीता चौधरी पहुंची 1 लाख वोटों के करीब. 

  • Ramgarh By Election Result Live: 19 हजार वोटों से बजरंग महतो पीछे चल रहे हैं.

  • Ramgarh By Election Result Live: 19 हजार वोटों से बजरंग महतो पीछे चल रहे हैं.

  • Ramgarh By Election Result Live: एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी को मिले 72,398 वोट.

  • Ramgarh By Election Result Live: एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी 63505 को वोट मिलें हैं.

  • Ramgarh By Election Result Live: सुनीता चौधरी 63505 और यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को 43976 वोट मिलें हैं.

  • Ramgarh By Election Result Live: ​19529 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे चल रही हैं.  सुनीता चौधरी 63505 और यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को 43976 वोट मिलें हैं.

  • रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव परिणाम LIVE: सुनीता चौधरी 20,000 से अधिक मतों से आगे
     सुनीता चौधरी - 63505
    बजरंग महतो - 43976

  • Ramgarh By Election Result Live: 34990 वोट मिलने के बाद भी यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो हार के करीब पहुंच गए हैं. 

  • Ramgarh By Election Result Live: यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को 34990 वोट मिलें हैं.

  • Ramgarh By Election Result Live: सुनीता चौधरी 51853 वोट मिलें हैं.

  • Ramgarh By Election Result Live: 16863 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे चल रही हैं. 

  • Ramgarh By Election Result Live: आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी 34000 वोटों चल रही हैं आगे. 

  • Ramgarh By Election Result Live: आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी जीत की तरफ बढ़ती हुई दिख रही हैं. 

  • Ramgarh By Election Result Live: 7वें राउंड में आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी 34000 वोटों की बढ़त बना ली है.

  • Ramgarh By Election Result Live: 7वें राउंड के रुझानों में भी आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी 34000 वोटों से आगे हैं. 

     

  • Ramgarh By Election Result Live: तीसरे राउंड के रूझान में 16080 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे चल रही हैं. 

  • Ramgarh By Election Result Live: तीन राउंड की मतगणना के बाद आजसू प्रत्याशी को 40,373 मत मिले हैं. वहीं, यूपीए के बजरंग को 24,293 मत मिले हैं.

  • Ramgarh By Election Result Live: रुझानों में यूपीए का रिकॉर्ड टूटता हुआ दिखाई दे रहा है. 

  • Ramgarh By Election Result Live: एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी लगातार बढ़त मजबूत कर रही हैं. 

  • Ramgarh By Election Result Live: एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी लगातार बढ़त मजबूत कर रही है.  रुझानों से यूपीए का रिकॉर्ड टूटता हुआ दिखाई दे रहा है. 

  • Ramgarh By Election Result Live: तीन राउंड की मतगणना के बाद बजरंग महतो 10,000 से अधिक मतों से पीछे चल रहे हैं. 

  • Ramgarh By Election Result Live: 11789 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे चल रही हैं. 

  • Ramgarh By Election Result Live: एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी रुझानों में आगे चल रही हैं. 

  • Ramgarh By Election Result Live:एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी लगातार आगे चल रहीं हैं. 

  • Ramgarh By Election Result Live: 11789 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे चल रही हैं.

  • Ramgarh By Election Result Live: एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी को 25524  को वोट मिलें हैं. 

  • Ramgarh By Election Result Live: यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो 13735 को वोट मिलें हैं. 

  • Ramgarh By Election Result Live:सुनीता चौधरी 25524 और यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो 13735 को वोट मिलें हैं. 

  • Ramgarh By Election Result Live:कांग्रेस प्रत्याशी 11,821 वोटों से पीछे चल रहे हैं. 

  • Ramgarh By Election Result Live:आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी तीसरे राउंड की गिनती में भी आगे निकली.   

  • Ramgarh By Election Result Live:  आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी तीसरे राउंड की गिनती में भी आगे निकली, कांग्रेस प्रत्याशी को 11,821 वोटों से पीछे छोड़ा

  • Ramgarh By Election Result Live: पहले राउंड की मतगणना के बाद सुनीता आगे चल रही हैं. 

  • Ramgarh By Election Result Live: UPA प्रत्याशी बजरंग महतो को 7072 वोट मिलें हैं. 

  • Ramgarh By Election Result Live: सुनीता चौधरी को 12910 और यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को 7072 मत प्राप्त हुए.

  • Ramgarh By Election Result Live: पहले राउंड की मतगणना के बाद NDA-UPA पिछड़ी. 

  • Ramgarh By Election Result Live: पहले राउंड की मतगणना के बाद सुनीता को 12910 वोट मिले जबकि यूपीए के बजरंग महतो को 7072 वोट मिले.

  • Ramgarh By Election Result Live: आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने शुरुआती बढ़त हासिल की है.

     

  • Ramgarh By Election Result Live: सुनीता चौधरी , बजरंग महतो से 5,000 से अधिक मतों से आगे हैं

  • Ramgarh By Election Result Live: आजसू ने NDA-UPA को पूछे छोड़ दिया है. 

     

     

  • Ramgarh By Election Result Live:पहले राउंड में सुनीता चौधरी 5 हजार वोटों से आगे चल रही है. वहीं, UPA प्रत्याशी बजरंग महतो को 7072 वोट मिले हैं. 

  • Ramgarh By Election Result Live: पोस्टल बैलेट ​की गिनती में एनडीए की उम्मीदवार सुनीता चौधरी आगे चल रही हैं और महागठबंधन के प्रत्याशी बजरंग महतो पीछे चल रहे हैं.

  • Ramgarh By Election Result Live: बैलेट पेपर की गिनती में आगे  NDA प्रत्याशी, BJP उम्मीदवार पर टिकी लोगों की नजर.

     

     

  • Ramgarh By Election Result Live: रामगढ़ उपचुनाव के बाद गुरुवार को मतों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती दौर में पोस्टल बैलेट गिने जा हैं और उसके बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू हो जाएगी.जैसे जैसे रुझान हमारे पास आते जाएंगे, हम आप तक पहुंचाते रहेंगे.

     

  • Ramgarh By Election Result Live: कुछ ही देर में ईवीएम में मतों की गिनती शुरू हो जाएगी. जिसके बाद रुझान सामने आएंगे.

     

  • Ramgarh By Election Result Live: पोस्टल बैलेट की गिनती हो चुकी है. इसमें एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे चल रही हैं.

  • Ramgarh By Election Result Live: 11वें राउंड की मतगणना के बाद ही नतीजे साफ होंगे. फिलहाल पहले दौर की गिनती जारी है.

     

  • Ramgarh By Election Result Live: शुरूआती रुझानों में आजसू की सुनीता चौधरी आगे चल रही हैं. 

  • Ramgarh By Election Result Live: 40 टेबलों पर मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक और मतगणना पर्यवेक्षक सहित 120 कर्मी काम कर रहे हैं.

  • Ramgarh By Election Result Live: रामगढ़ उपचुनाव का नतीजा 11 राउंड की मतगणना के बाद पता चलेगा. पहले दौर की मतगणना जारी है.

  • Ramgarh By Election Result Live:  रामगढ़ में मतगणना शुरू हो गई है. जल्द ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे. ​

  • Ramgarh By Election Result Live: मतगणना शुरू करने से पहले डीसी माधवी मिश्रा ने मतगणना स्थल का मुआयना किया और अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए.

  • Ramgarh By Election Result Live: रामगढ़ उप चुनाव में 8:30 बजे से मतगणना शुर होगी. मुख्य मुकाबला आजसू के सुनीता चौधरी और कांग्रेस के बजरंग महतो के बीच है. तीन मतगणना कक्ष बनाये गए है और चालीस टेबल में मतगणना होगी.

  • Ramgarh By Election Result Live: रामगढ़ उपचुनाव में कौन मरेगा बाजी? किसे मिलेगी निराशा, थोड़ी देर में ही साफ़ हो जाएगी तस्वीर. 

  • Ramgarh By Election Result Live:रामगढ़ उपचुनाव में18 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होगा. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस की ममता देवी के पति बजरंग महतो और बीजेपी समर्थित आजसू उम्मीदवार और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी के बीच है. 

  • Ramgarh By Election Result Live:मतगणना स्थल पर अधिकारियों को EC की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करने का निर्देश दिया गया है.

  • इस बार उपचुनाव में 18 उम्मीदवार मैदान में डटे है. इसमें कांग्रेस से बजरंग महतो, आजसू से सुनीता चौधरी नवोदय जनतांत्रिक पार्टी से युगन कुमार, झारखंड पार्टी से संतोष कुमार महतो, निर्दलीय अजीत कुमार, इमाम सफी, कामदेव महतो, तुलेश्वर कुमार पासवान, धनंजय कुमार पुटुस, पांडव कुमार महतो, प्रदीप कुमार, फारुख अंसारी, मनोज कुमार बेदिया, महिपाल महतो रंजीत महतो, रामावतार महतो, सहदेव कुमार, सुलेन्द्र महतो हैं

  • Ramgarh By Election Result Live: मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बिना वैध पहचान पत्र के मतगणना स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

     

  • Ramgarh By Election Result Live: 405 बूथों की मतगणना 10 राउंड में पूरी होगी. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू की जाएगी. 

     

  • Ramgarh By Election Result Live:2019 के चुनाव में  सुनीता चौधरी उम्मीदवार बनी थीं लेकिन त्रिकोणीय मुकाबले में उन्हें हार मिली थी. 

  • Ramgarh By Election Result Live: इस सीट पर कुल 67.96 फीसदी वोटिंग हुई थी.  इस दौरान  2,28,152 वोटरों ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल किया था. 

  • Ramgarh By Election Result Live: सत्ता में आने के बाद से ही CM हेमंत सोरेन एक बार भी उपचुनाव नहीं हारें हैं. 

  • Ramgarh By Election Result Live: हाल में ही कांग्रेस नेता राजकिशोर बाउरी उर्फ बिदका की तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिस वजह से चुनाव के माहौल में तनाव आ गया था. हालांकि मतदान के दौरान कोई भी हिस्सा नहीं हुई थी. 

  • Ramgarh By Election Result Live: इस बार गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी और आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी चुनाव मैदान में हैं. 

  • Ramgarh By Election Result Live: इस सीट पर ममता देवी ने 2019 में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की थी. हालांकि एक आपराधिक मामले में पांच साल की सजा होने की वजह से उनकी विधायकी चली गई थी. इस वजह से ही उपचुनाव हो रहे हैं. इस बार कांग्रेस ने उनके पति को उम्मीदवार बनाया है. 

  •  Ramgarh By Election Results 2023 Live Updates: इस बार उपचुनाव में  228152 मतदाताओं में 115931 पुरुष और 112221 महिलाओं ने वोट डाले थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link