Ranchi: Ranchi Political News: लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड में बिगुल बज चुका है. कोई भी पार्टी इस बार चुनाव के दौरान कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है. इसी बीच भाजपा के प्रदेश प्रभारी सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के कामों को लेकर जनता के पास जाएंगे और इस बार 400 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JMM पर साधा निशाना 


जेएमएम पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आदिवासियों का मुखौटा पहनकर भ्रष्टाचार से बचना चाह रहे हैं. उन्होंने आदिवासी समाज को बदनाम करने के लिए काम किये हैं. 


जनता से जुड़कर बनाएंगे सरकार 


उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रयास है कि जनता से सीधा जुड़ा जाए और सरकार बनाई जाए. उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि अबकी बार 400 पार. भाजपा, PM नरेंद्र मोदी के 10 वर्षो के कार्यों के आधार पर वोट मांग रही है. भ्रष्टाचार को भाजपा ने समाप्त किया है. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष भ्रष्टाचार मे लिप्त है इसलिए वो एक समूह बनाकर अनाप शनाप बोलकर जनता को बरगला रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कोई टैक्स में बढ़ोतरी नहीं की है.


पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में पेपर लीक की वजह से युवकों ने कई मौके खोए हैं. इस बात का जवाब युवा वर्ग चुनाव में देना चाहता है. इसको लेका बीजेपी चुनाव के बाद बेहद आक्रामक तरह से काम करेगी. झारखंड में भी जल्द ही बीजेपी की सरकार होगी. 


पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज ईमानदार हैं लेकिन हेमंत सोरेन आदिवासी का मुखौटा लगाकर भ्रष्टाचार में लिप्त रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार गिरीडीह और धनबाद दोनो सीटे जीतेगी. उन्होंने कहा कि जहां चुनाव विपक्ष हारता है वहां ईवीएम पर सवाल उठाया जाता है.