Ranchi: गत विजेता गुजरात टाइटंस का सामना आज लखनऊ सुपर जायंट्स से होना है. ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम हैं. ऐसे में दोनों ही टीम इस मैच को जीतने की कोशिश करेंगे. ऐसे में अगर आप इस मैच में ड्रीम 11 बनाने की सोच रहे तो केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के ऊपर दांव लगाने की गलती न करें. हार्दिक पांड्या गुजरात के कप्तान और राहुल के हाथों में लखनऊ की कमान हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गिल को बना सकते है टीम का कप्तान


अगर आज के मैच में आप ड्रीम XI बनाना चाह रहे हैं तो आप शुभमन गिल को अपनी टीम का कप्तान बना सकते हैं. गिल का इस सीजन में प्रदर्शन अच्छा रहा है और वो गुजरात के सबसे सफल बल्लेबाजों में से भी हैं. उन्होंने  पिछले 10 मैचों में 131.31 की स्ट्राइक रेट से 390 रन बनाए हैं. इसके अलावा वो इस सीजन में गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने 5 मैचों में वो 228 रन बनाए हैं. 


इन खिलाड़ियों को चुन कर बनाए अपनी Dream XI 


कप्तान: शुभमन गिल उपकप्तान: केएल राहुल विकेटकीपर: निकोल्स पूरन बल्लेबाज: डेविड मिलर, केएल राहुल, शुभमन गिल ऑलराउंडर्स: मार्कस स्टोइनिस, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या गेंदबाज: मोहम्मद शमी, मार्क वुड, राशिद खान, रवि बिश्नोई


इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती हैं दोनों ही टीमें 


गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ


लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोल्स पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान, युद्धवीर सिंह चरक.