रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने सोमवार को महिलाओं के लिए लांच की गई ‘मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojna)’ के तहत 56.61 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1,415.44 करोड़ रुपये ट्रांसफर किया. नामकुम में एक समारोह के दौरान मुख्यमंत्री सोरेन ने यह राशि ट्रांसफर की. पिछले साल 28 दिसंबर को यह राशि भेजी जानी थी, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Dr. Manmohan Singh) के निधन के बाद राष्ट्रीय शोक के कारण इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: आंदोलन को हाईजैक करने की कोशिश की गई, मनोज झा ने प्रशांत किशोर पर बोला हमला


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान कहा, ‘हम नई ऊंचाइयां छूने के लिए तैयार हैं. दशकों तक शोषण झेलने वाला राज्य नई उड़ान भरने के लिए तैयार है.’ सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने विधानसभा चुनाव 2024 से पहले ‘मंईयां सम्मान योजना’ लांच की थी. पहले इस योजना के तहत 1,000 रुपये दिए जाने थे, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया था. 


झारखंड में पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को मिली जीत में ‘मंईयां सम्मान योजना’ महत्वपूर्ण साबित हुई थी. पिछले वर्ष अगस्त में शुरू की गई इस योजना के तहत 18-50 वर्ष की महिलाओं को शुरुआत में 1,000 रुपये दिए गए थे. इससे लगभग 56 लाख महिलाओं को लाभ मिला था.


भाषा


READ ALSO: Prashant Kishor News: क्यों सफल नहीं कहा जा सकता प्रशांत किशोर का आमरण अनशन?


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!