नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने झारखंड के अधिकारियों के साथ की बैठक, खनन का उठा मुद्दा
Jharkhand News: सुमन बेरी ने कहा, `नीति आयोग की भूमिका राज्य और केंद्र के बीच की कड़ी का है. राज्य की जो समस्याएं होती है, उसे केंद्र सरकार के साथ मिलकर निदान करने का प्रयास करते हैं.`
रांची: Niti Aayog: नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने रांची में झारखंड सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें मुख्य सचिव सुखदेव सिंह सहित राज्य के कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने बताया राज्य के आकांक्षी जिलों को लेकर चर्चा हुई.
पीएम का खास फोकस
बैठक के बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने कहा, 'पीएम का आकांक्षी जिलों पर खास फोकस है. इसलिए झारखंड के आकांक्षी जिलों का दौरा किया है. रांची के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, कांके ब्लॉक में कृषि के क्षेत्र में किए जा रहे काम की जानकारी ली है.'
केंद्र-राज्य के बीच नीति आयोग की क्या भूमिका?
बेरी ने कहा, 'नीति आयोग की भूमिका राज्य और केंद्र के बीच की कड़ी का है. राज्य की जो समस्याएं होती है, उसे केंद्र सरकार के साथ मिलकर निदान करने का प्रयास करते हैं.'
नीति आयोग के आकांक्षी जिलों के मिशन डायरेक्टर राकेश रंजन ने बताया कि आयोग के लिए हर राज्य महत्वपूर्ण है पर झारखंड महत्वपूर्ण प्रदेश है. झारखंड के साथ खास बात ये है कि 19 जिले आकांक्षी जिले हैं. इस राज्य के साथ हम मिल कर काम करते हैं.'
झारखंड सरकार की प्रशंसा
राकेश रंजन ने कहा कि कई मुद्दों पर जहां विकास की चीजें दूर-दराज तक नहीं पहुंचाई जा सकती थी. वहां पर पिछली कुछ वर्षो में राज्य सरकार ने बहुत काम किया है. नीति आयोग की टीम यही देखने आती है कि जो चीजें कही जाती है, उसकी जमीनी हकीकत क्या है, कितना बदलाव आया है.
इन मुद्दों पर हुई मीटिंग
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हमारे सामने जो मुद्दे रखे हैं, उसमें रोजगार का सृजन करना, सुखाड़ की समस्या से निपटने के लिए सिंचाई के लिए क्या बेहतर किया जा सकता है. राज्य सरकार की टीआरएफ से कोल माइंस स्ट्रेटजी, प्रोजेक्ट में आने वाले व्यवधान का भारत सरकार समाधान कैसे कर सकती है, यहां की आर्थिक स्थिति को देखते हुए भारत सरकार का मदद क्या हो सकता है. ब्लॉक स्तर तक विकास की योजनाओं को पहुंचना और समाधान ढूंढने पर चर्चा हुई.
डीसी रांची राहुल सिन्हा ने बताया नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने रांची के कुछ क्षेत्रों का दौरा किया. कांके प्रखंड के पीएचसी, पिठौरिया में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण किया. कांके के इच्छा पीढ़ी में इंटीग्रेटेड फार्मिंग की जानकारी लिया, किसानों के द्वारा ड्रिप इरिगेशन, मालचिंग, पॉली हाऊस आदि की जानकारी लिया. राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश में किए जा रहे कामों की जानकारी और प्रजेंटेशन दिया गया.
सिन्हा ने कहा कि ग्राउंड विजिट भी किया गया और राज्य सरकार की तरफ से नीति आयोग के सामने कई बातें रखी गई है जिसमें माइनिंग से जुड़ी समस्याओं का मिलकर कैसे समाधान निकाला जाए.
(इनपुट-कुमार चंदन)