ओरमांझी:Jharkhand News: रांची से सटे ओरमांझी में स्थित प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय की छात्राएं इन दिनों बेहद परेशान हैं. इलाके के कुछ आवारा किस्म के युवक छात्राओं को धमकी देकर उन पर दोस्ती करने का दबाव डाल रहे हैं और अक्सर इन छात्राओं के साथ छेड़खानी भी करते हैं.  यहां तक की लड़कों ने हाथों में हथियार लहराते हुए स्कूल में घुसकर छात्राओं को धमकी दी है कि दोस्ती करो नहीं तो उठा लेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विरोध करने पर अंजाम भुगतने की धमकी
शिक्षकों और कुछ छात्रों ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने अंजाम भुगतने की धमकी दी. छात्रों के अनुसार आदिवासी और हिंदू लड़कियों को इस तरह की धमकी पिछले एक सप्ताह से दी जा रही है. बाद में छात्राओं ने अभिभावकों को घटना की जानकारी दे दी. जिसके बाद पहले पंचायत और फिर बाद में स्कूल में बैठकर मामले को सुलझाने की कोशिश की गई, जब मामला नहीं सुलझा तो ओरमांझी थाना में इसकी शिकायत की गई है.


दोस्ती करने की धमकी दे रहे आरोपी
रांची पुलिस ने पूरे मामले को लेकर कहा कि ओरमांझी इलाके के कुछ स्थानीय युवकों के खिलाफ स्कूली छात्राओं को धमकाने और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. लड़कियों ने शिकायत में कहा है कि आरोपी उन्हें दोस्ती करने की धमकी दे रहे थे. घटना 5 सितंबर को हुई थी, लेकिन उन्होंने पुलिस को सूचित नहीं किया. अब पुलिस को शिकायत मिल गई है और छेड़छाड़ व धमकी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच के लिए डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है. 


राज्य में लव जिहाद के मामले लगातार आ रहे
वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी  प्रवक्ता आशुतोष सहयोग में सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि रांची से सटे ओरमांझी थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना सामने आ रही है. जहां मुस्लिम समाज के कुछ कुंठित मानसिकता वाले युवकों ने स्कूल में घुसकर बच्चियों के साथ छेड़खानी की और दोस्ती करने की धमकी दी है.  झारखंड में जब से हेमंत सरकार बनी है तब से राज्य में लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगर झारखंड के आदिवासी और हिंदू परिवार की सुरक्षा असक्षम है, तो हम खुद और हिंदू धर्म के लोग झारखंड की बेटियों की सुरक्षा करेंगे. 


ये भी पढ़ें- Bihar News: बगहा में प्रसव कराने के नाम पर मांगे रुपए, नहीं देने पर रेफर करने की धमकी


आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
झारखंड मुक्ति मोर्चा के राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने कहा कि इस तरह की घटनाएं इन दिनों बढ़ रही है. जिसको लेकर सरकार काफी गंभीर है. आरोपियों को गिरफ्तार करके कड़ी कार्रवाई की जा रही है.  समाज से मैं अपील करूंगी कि इस तरह के लोगों पर आप नजर रखें, जब कोई व्यक्ति इस तरह का काम करता है तो शुरू में ही रोकना जरूरी है. पुलिस से शिकायत कीजिए पुलिस कड़ी कार्रवाई करेंगी, शर्म के चलते लोग पुलिस को यह बातें नहीं बताते.