रांची: दो लाख के इनामीनक्सली संजय प्रजापति ने शनिवार को पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा और लातेहारएसपीअंजनी अंजन के समक्ष सरेंडर कर दिया, वह प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद का सब जोनल कमांडर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरेंडर करने के बाद डीआईजी और एसपी ने झारखंड सरकार की सरेंडर पॉलिसी के तहत 2 लाख का चेक प्रदान किया. उसे अन्य योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. संजय प्रजापति पुलिस अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण करने के लिए अपनी पत्नी के साथ पहुंचा था.


पुलिस के अनुसार, संजय प्रजापति वर्ष 2013 से जेजेएमपी में सक्रिय था. वह लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव का रहने वाला है.


पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लाकड़ा ने कहा कि झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति काफी आकर्षक है. अभी भी हमारे कई भाई मुख्यधारा से भटके हुए हैं. उन्हें सही रास्ते पर लौट आना चाहिए और आत्मसमर्पण नीति का का लाभ लेते हुए एक आम नागरिक की तरह जीवन बसर करना चाहिए.


(आईएएनएस)