Kanwar Yatra 2023: बाबा बैद्यनाथ ने की बेटे की मन्नत पूरी, पिता ने की ऐसी भक्ति, हर कोई है हैरान
Kanwar Yatra 2023: बाबा ने मेरी मन्नत पूरी कर दी. आज मेरा बेटा परम साह की उम्र एक साल सात महीने का है.
मुंगेर: Kanwar Yatra 2023: सावन के पवित्र माह में कच्ची कांवरिया पथ पर बाबा भोले के भक्त अलग अलग अंदाज में चल रहे है. किसी की मन्नत पूरी होने के बाद, कोई मन्नत मांगने के लिए बाबा बैजनाथ धाम पैदल जा रहे हैं.
वहीं पश्चिम बंगाल के हावड़ा के रहने वाले एक पिता अपने डेढ़ साल पुत्र को अपनी कांवड़ को बहंगी बनाकर ले जा रहे. पिता प्रमोद साह ने बताया कि हमारी एक बेटी और एक बेटा था लेकिन बेटे की मौत हो गई.
जिसके बाद बाबा बैजनाथ से एक पुत्र की प्राप्ति की मन्नत मांगी थी. बाबा बैजनाथ ने मेरी मन्नत पूरी कर दी.
अगर मेरी मन्नत पूरी हो जाती है तो मैं सावन के पवित्र माह में कांवड़ का बहंगी बनाकर एक तरफ बेटे और दूसरे तरफ सुल्तानगंज गंगा घाट से गंगाजल लेकर बाबा बैजनाथ धाम पैदल जाऊंगा.
मैंने मन्नत मांगी थी कि बेटा होने पर वहां पहुंचकर बाबा भोलेनाथ पर जल अर्पित करूंगा. बाबा ने मेरी मन्नत पूरी कर दी. आज मेरा बेटा परम साह की उम्र एक साल सात महीने है.
उन्होंने कहा मैं पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ बेटे को सावन के पवित्र माह में लेकर जा रहा हूं. वहीं कच्ची कांवरिया पथ पर पिता द्वारा अपने बेटे को बहंगी पर ले जाते देख लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है.