देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, दो लोग गिरफ्तार
झारखंड के देवघर (Deoghar) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब में शराब बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है.
Deoghar: झारखंड के देवघर (Deoghar) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब में शराब बरामद की है. इसके अलावा पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है. दरअसल, देवघर झारखंड में देवघर के सारवां थाना क्षेत्र में पुलिस के गश्ती दल ने एक ट्रक से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया है कि ट्रक से इम्पीरियल ब्लू कम्पनी की 750 एमएल की बोतलों की 34 पेटी, रॉयल चैलेंज कम्पनी की 750 एमएल की 15 बोतलें एवं 200 बोतल अवैध देशी शराब जब्त की गई है.
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में बिहार के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उम्मीद जताई है कि इन दो तस्करों की मदद से वो और ज्यादा जानकारी हासिल कर सकेंगे. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से राज्य में अवैध शराब की तस्करी काफी ज्यादा बढ़ गई है. जिसके बाद पुलिस भी काफी ज्यादा सतर्क है.
(इनपुट: भाषा)